trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02008553
Home >>UPUK Trending News

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 342 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Allahabad University Recruitment 2024: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 December से शुरू हो गई है. इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 पदों को शामिल किया गया है..    

Advertisement
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 342 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
Preeti Chauhan|Updated: Dec 13, 2023, 12:50 PM IST
Share

Allahabad University Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 दिसंबर 2023 को विस्तृत विज्ञापन मंगलवार को जारी कर दिया है.  विज्ञापित फैकल्टी पदों के लिए आवेदन 13 दिसंबर से किए जा सकते हैं और आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 निर्धारित है.

KGMU Nursing Result 2023 Declared: केजीएमयू की नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, अंबेडकरनगर की गरिमा ने किया टॉप

ऑनलाइन एप्लीकेशन भी लॉच (Online application launched)
एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है. इसमें एसोसिएट प्रोफेसर के 42 विषयों में 147 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 विषयों में 130 पद और प्रोफेसर के 33 विषयों में 65 पद शामिल हैं.

आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें (Important dates of application)

 शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 342 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन का प्रोसेस 13 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 
2 जनवरी 2024 

जानें योग्यता? (Allahabad University Recruitment 2024) 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में टीचिंग पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को यूजीसी (UGC) द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करना होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कैंडीडेट को संबधित सब्जेक्ट्स में PG डिग्री न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ और उसी विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) उत्तीर्ण होना जरूरी है.  UGC अधिनियमों 2018 के अनुसार पीएचडी (PHD) उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट जरूरी नहीं है. इसी तरह एसोशिएट प्रोफेसर पदों के लिए कैंडीडेट को संबन्धित सब्जेक्ट में पीएचडी के साथ कम से कम 8 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिए. और  प्रोफेसर के लिए कम से कम 10 साल का एक्सपीरिएंस आवश्यक है.

 2021 में करीब 320 पदों पर नियुक्तियां
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती 2021 में करीब 320 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. नए विज्ञापन के मुताबिक खाली और नवसृजित पदों पर भर्ती शुरू कर दी गई है. हालांकि, अनारक्षित वर्ग, OBC और EWS वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क (registration fee) 2000 रुपये, SC-ST वर्ग, दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये और PWD वर्ग के लिए 100 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, allduniv.ac.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. होम पेज ओपन होने के बाद करियर विकल्प को चुने और लेटेस्ट जॉब का सिलेक्शन करें. फिर नोटिफिकेशन को  चेक करें और सभी जानकारी  के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे और सबमिट कर दें.

Lucknow: यूपी में तबादलों के साथ प्रमोशन, जेलर से जेल अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए 10 अधिकारी, जानें किसे कहां मिली तैनाती?
 

 

 

 

Read More
{}{}