trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826275
Home >>UPUK Trending News

मार ही डालोगी क्या... 7 सेकंड में जड़ दिये 9 थप्पड़, कानपुर कचहरी के बाहर प्रेमिका ने प्रेमी को बुरी तहर धुना

Kanpur News: कानपुर कचहरी के बाहर एक युवक पर उसकी प्रेमिका का कहर देखने को मिला. प्रेमिका ने अपनी सहेली के साथ अपने प्रेमी को चप्पल, घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पीटा.

Advertisement
मार ही डालोगी क्या...  7 सेकंड में जड़ दिये 9 थप्पड़, कानपुर कचहरी के बाहर प्रेमिका ने प्रेमी को बुरी तहर धुना
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 01:00 PM IST
Share

Kanpur News: कानपुर में नाराज प्रेमिका का गुस्सा प्रेमी पर कहर बनकर टूटा. एक युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी. घटना कानपुर कचहरी की है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. 

7 सेकंड में जड़े 9 थप्पड़ और चप्पल
ये वीडियो मात्र 46 सेकंड का है. जिसमें दो युवतियां एक युवक पर चप्पल, थप्पड़ और घूंसे बरसा रही हैं. युवक और युवती में प्रेम संबध बताये जा रहे हैं. थप्पड़ मारने वाली एक युवती युवक की प्रेमिका है और दूसरी लड़की प्रेमिका की सहेली है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे प्रेमिका और उसकी सहेली ने 7 सेकंड में युवक पर 9 चप्पल और थप्पड़ जड़ दिये. 

हंगामा होते देख कचहरी में मौजदू कुछ वकील मौके पर पहुंच गए. वकीलों ने बीचबचाव करते हुए युवक को दोनों युवतियों के चंगुल से छुड़ाया. इसी बीच मौका पाकर युवक की पिटाई करने वाली युवती अपने सहेली के साथ मौके से नौ दो ग्यारह हो गई.  

प्रेमी-प्रेमिका और प्रेमिका की सहेली की बीच हुई इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: हॉस्टल है या जेल! कूलर चलाया तो छात्रों पर लगा 10-10 हजार का जुर्माना, कानपुर की ये यूनिवर्सिटी गजब है
 
पुलिस के संज्ञान में आया वायरल वीडियो
वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ तो पुलिस के संज्ञान में भी आया. मौके पर पुलिस टीम भेजी गई, तो मालूम चला कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, और देखते ही देखते युवती ने अपनी सहेली के साथ मिलकर प्रेमी युवकी पर चप्पल, थप्पड़ घूंसों की बरसात कर दी. पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}