trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02090029
Home >>UPUK Trending News

Basti: सोशल मीडिया पर अधिकारियों के नाम से फेक आईडी बनाकर चल रहा ठगी का खेल, बस्ती में धरे गए दो शातिर नटवरलाल

Basti News: 

Advertisement
Basti: सोशल मीडिया पर अधिकारियों के नाम से फेक आईडी बनाकर चल रहा ठगी का खेल, बस्ती में धरे गए दो शातिर नटवरलाल
Zee News Desk|Updated: Feb 01, 2024, 06:57 PM IST
Share

राघवेंद्र सिंह/बस्ती: यूपी के बस्ती जिले की साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने दो शातिर नटवरलाल को अरेस्ट किया है. इनका कारनामा सुनकर आप दंग रह जायेंगे, यह गैंग अधिकारियों का फोटो लगा कर उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अमीर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.  शातिर नटवरलाल की गैंग ने बस्ती डीएम अंद्रा वामसी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर लोगों को रिक्वेस्ट भेज रहे थे.

जब डीएम अंद्रा वामसी को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने नटवरलाल गैंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. अपने फेसबुक पर डीएम ने अपने नाम से फेक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की. डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई. बस्ती डीएम अंद्रा वामसी की फेसबुक की फेक आईडी बनाने वाले दो शातिर नटवरलाल को चंदौली जनपद के मुगलसराय से अरेस्ट कर लिया.

बस्ती डीएम अंद्रा वामसी की फेसबुक की फेक आईडी बनाने वाले दो शातिर नटवरलाल को चंदौली जनपद के मुगलसराय से अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए नटवरलाल जितेंद्र गिरी, पिंटू पासवान चंदौली जनपद के रहने वाले हैं. इन्होंने बस्ती डीएम की फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर बड़े-बड़े अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे जुड़ जाते थे,उस के बाद उनसे ठगी करते थे, पैसों की मांग करते थे.

पकड़े गए जालसाजों ने बताया कि खाली समय में हम लोग फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं. अधिकारियों और संभ्रांत लोगों का फोटो लगा कर फर्जी आईडी बनाते हैं, जिससे अमीर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती कर लेते हैं, उस के बाद उनसे पैसों की ठगी करते हैं. एएसपी ओपी सिंह ने बताया की यह गैंग वरिष्ठ अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर ठगी करता था. इनके पास से दो एंड्रॉयड फोन और 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ है, इनके खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 

Read More
{}{}