trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02078335
Home >>Manoranjan UP

Bhojpuri Song 2024: दुल्हन बनी दिखीं अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा संग फिल्मी शादी का गाना 'कांची रे पिरितिया के' रिलीज

Bhojpuri Song 2024:  भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म 'अक्षरा' का एक और प्यारा विवाह गीत 'काँची रे पिरितिया के' ऑडियंस के बीच आया है. इसमें अक्षरा सिंह और एक्टर अंशुमान मिश्रा की शादी का फिल्मांकन किया गया है.

Advertisement
Bhojpuri Song 2024: दुल्हन बनी दिखीं अक्षरा सिंह, अंशुमान मिश्रा संग फिल्मी शादी का गाना 'कांची रे पिरितिया के' रिलीज
Zee News Desk|Updated: Jan 25, 2024, 06:51 PM IST
Share

Bhojpuri Song 2024: भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म 'अक्षरा' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ तब से ही एक्ट्रेस अक्षरा सिंह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके नाम पर बनी यह फिल्म फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में इस फिल्म का एक और प्यारा विवाह गीत 'काँची रे पिरितिया के' ऑडियंस के बीच आया है. इसमें भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह और एक्टर अंशुमान मिश्रा की शादी का फिल्मांकन किया गया है.

विवाह के समय बारात दरवाजे पर आने से लेकर विदाई तक महिलाएं विवाह गीत गाती हैं जोकि बहुत ही मार्मिक और भावनात्मक होते हैं. इसी बीच कन्या पक्ष की ओर से महिलाएं तरह तरह की लगनी जोड़कर वर पक्ष को सुनाने के लिए मस्ती मजाक से भरे गीत भी गाती हैं. इन्ही सब सिचुएशन को लेकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर विवाह गीत 'काँची रे पिरितिया के' रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में अक्षरा सिंह और अंशुमान मिश्रा की शादी होते हुए दिखाया गया है. गाने को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि फिल्म से कई और गाने इससे पहले रिलीज किए जा चुके हैं.

इस गाने में विवाह के सभी रस्में भी पिक्चराइजेशन की गई है. गाने का बोल जहां बहुत ही मिठास भरा है. वहीं इसका फिल्मांकन बिग लेबल पर किया गया है. इस गाने मधुर आवाज पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. अक्षरा की यह फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित होने वाली है. फिल्म के टाइटल में अक्षरा सिंह के नाम को ही रखा गया है. अक्षरा सिंह ने अपनी इस फिल्म के लिए खुशी का इजहार किया है. एक्ट्रेस ने कहा, इतनी खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए मैं इन सबों की शुक्रगुजार हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरे नाम के टाइटल के साथ फिल्म बन रही है और उसमें मैं लीड रोल में हूं.

Read More
{}{}