trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02749784
Home >>UPUK Trending News

1971 युद्ध में पाकिस्तान के लिए नासूर बना था ये झंडा, भारत की जीत का सबूत आज भी उत्तराखंड में मौजूद

India-Pakistan War: 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना द्वारा आत्मसमर्पण करने के बाद, पाकिस्तानी झंडा भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में रखा गया है. यह ध्वज उस आत्मसमर्पण की याद दिलाता है, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. 

Advertisement
India-Pakistan War
India-Pakistan War
Preeti Chauhan|Updated: May 09, 2025, 11:48 AM IST
Share

India-Pakistan 1971 War: 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना. 16 दिसंबर को ही पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान ने जब आत्मसमर्पण किया तो भारत में वह झंडा कहां पर रखा हुआ है.

कौन हैं इंड‍ियन आर्मी की शान कर्नल सोफिया कुरैशी, यूपी के 'बीहड़' में सीखा दुश्मनों को मात देने का हुनर

कहां रखा है पाकिस्तानी झंडा?
भारत की पाकिस्तान पर जीत का सबसे बड़ा सबूत आज भी उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद है. ये सबूत साल 1971 की जंग में भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी को बताता है.  उस आत्मसमर्पण की निशानी पाकिस्तान का झंडा आज भी देश को सैन्य अफसर देने वाली भारतीय सैन्य अकादमी (IMA Dehradun) देहरादून  में मौजूद है. यहां प्रशिक्षण लेने वाले सैन्य अफसरों को पाकिस्तानी झंडा भारतीय सैनिकों की वीरता से गौरवान्वित कर देता है.  इसमें पाकिस्तान की हार के सबसे बड़े सबूत इस झंडे के बारे में भी बताया जाता है. खास बात यह है कि इसके जरिए उस इतिहास को जानने का मौका मिलता है जो हर देशवासी के लिए गौरवमई है और प्रशिक्षु सैन्य अफसरों में जोश भरने वाला है.  यह ध्वज भले ही पाकिस्तान का है लेकिन इसे देखकर हर हिंदुस्तानी में एक नया जोश भर जाता है. वहीं पाकिस्तान के लिए यह झंडा किसी बड़े नासूर से कम नहीं जो हर पल उस शर्मनाक हार को याद करने के लिए पाकिस्तान को मजबूर करता होगा.

1971 की जंग का नाता देहरादून से..
साल 1971 की जंग में ऐसी कई खास बातें थीं, जिनका सीधा नाता उत्तराखंड के देहरादून से रहा. पहला, 1971 में पाकिस्तान की हार का वह सबसे बड़ा सबूत पाकिस्तानी झंडा जो आज भी देहरादून में मौजूद है. दूसरा इस युद्ध की कमान संभालने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, जिन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी से ही अपना सैन्य प्रशिक्षण लिया था.

सीना चौड़ा कर देगी उत्तराखंड के कुकरेती परिवार की कहानी, पांच भाइयों ने 1971 के युद्ध में लहराया था परचम

 पाकिस्तानी सेना ने सरेंडर किया था अपना झंडा
इस दौरान इस पाकिस्तान के ध्वज को 31 पंजाब बटालियन को सौंपा गया था और जिसके बाद इसे भारतीय सैन्य अकादमी को दे दिया गया. तभी से पाकिस्तान का यह ध्वज आईएमए के म्यूजियम में रखा गया है.

बुरी तरह हारा था पाकिस्तान
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान शायद ही कभी 1971 की जंग को भूल पाए. क्योंकि यह वही मौका था, जब भारत के वीर जवानों ने न केवल पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, बल्कि इसी निर्णायक जंग की बदौलत पाकिस्तान के दो टुकड़े भी हो गए. एक नया देश बांग्लादेश बना. दुनिया में कम ही ऐसी लड़ाइयां लड़ी गई हैं जब 93,000 सैनिकों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर अपनी हार को स्वीकार किया हो. भारत के लिए यह गर्व की बात है कि उसने दुनिया में शांति के संदेश को भी कायम रखा और देश की संप्रभुता की बात आने पर ऐसी जंग लड़ी, जिसका दुनिया ने लोहा माना था. 

भारत-पाक टेंशन के बीच प्रयागराज में हाई अलर्ट, हवाई अड्डे, हाईकोर्ट, धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी,सड़कों पर उतरी पुलिस

अखिलेश यादव ने की भारत की सेना की तारीफ, कहा-देश की बहादुर सेना पर गर्व, अपील करते कहा-अफवाहों पर ध्यान न दें!

Read More
{}{}