Bulandshahr News: बुलंदशहर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां कार में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. भीषण हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना जहांगीराबाद इलाके की है. जहां जानीपुर गांव के पास एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसी. इसके बाद कार में आग ल गई.
शादी से लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. बताया जा रहा है कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो बदायूं जिले के सहसवान के चमनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट रहे थे. प्राथमिक पड़ताल में हादसे की वजह ड्राइवर का नींद की झपकी के चलते कार का अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलटना सामने आया है.
टक्कर लगते ही कार में लगी आग
अनियंत्रित होकर पुलिया से कार की टक्कर इतनी तेज थी कि तुरंत आग की लपटें उठने लगीं. जिसकी चपेट में सभी कार सवार आ गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार में सवार पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को गंभीर हालत में निकालकर जहांगीराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
भयावह मंजर देख कांप उठे लोग
इस दर्दनाक हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि हदसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बचाव की कोशिश की लेकिन आग की तेज लपटों के बीच कोई मदद को आगे नहीं बढ़ पाया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस ने मृतकों की पहचान और परिवार को जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.