Gonda Weather Update (अतुल यादव): उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जिले झमाझम बारिश से सराबोर हैं. आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. वहीं गोंडा जिले में भी सोमवार को मौसम सुहाना नजर आया. सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
गोंडा में बदला मौसम का मिजाज
गोंडा में सुबह 7 से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह 9:30 बजे से गोंडा जिले में हल्की हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. जिससे गोंडा के तापमान में काफी गिरावट आई है. गोंडा का जहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहता था तो वहीं गोंडा का तापमान अब 29 डिग्री पहुंच चुका है लगातार हो रही बरसात के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है.
कई जिलों के लिए अलर्ट जारी
सावन के तीसरे सोमवार को लेकर मंदिरों में जलाभिषेक करने गए श्रद्धालु भीग भी गए. श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में काफी दिक्कतें भी हुईं. मौसम विभाग द्वारा गोंडा समेत आसपास के कई जिलों में अगले 3 घंटे को लेकर के अलर्ट जारी किया गया है. हल्की हवाएं चलने के साथ तेज बरसात होने को लेकर के अनुमान लगाया गया है. 9:30 बजे से गोंडा में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तो वहीं किसानों की बिना पानी के सूख रही फसलों को भी काफी फायदा हुआ है.
यूपी में आज कैसा मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मध्यम-तेज बारिश का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से लेकर शामली तक तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इसके अलावा बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में भी झमाझम बारिश हो सकती है.