Holi-Juma Namaz Police Alert: होली और जुम्मे की नमाज एक दिन होने को लेकर संभल से लेकर बरेली, भदोही और गोंडा समेत अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. संभल में 1212 जगहों पर होने वाले होलिका दहन पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर PAC-RAF के जवानों को तैनात किया गया है. होली दहन स्थलों पर सेटेलाइट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.डीएम और एसपी ने भी इलाके का जायजा लिया.
भदोही में पुलिस प्रशासन अलर्ट
भदोही में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है. जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है. जनपद की विभिन्न मस्जिदों के इमामों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने वीडियो बयान जारी कर दोपहर 2:00 बजे के बाद नमाज अदा करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन द्वारा पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता बरती जा रही है.
गोंडा में ड्रोन से निगरानी, बदल गया नमाज का समय
गोंडा में आज होली और रमजान के जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की सुबह से ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी गोंडा पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
ताकि होली और रमजान माह के जुम्मे की नमाज को लेकर के किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. लगातार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरे जिले में पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया जा रहा है. गोंडा में आज होली त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपने जुम्मे के नमाज की समय को भी बदल दिया गया है. अब दोपहर 2:00 बजे जिले के अलग-अलग मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी. मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से मिलजुल कर आपसी भाईचारा के साथ दोनों त्योहार मनाए जाने को लेकर के भी अपील की है.
कुशीनगर में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब की झलक
कुशीनगर के हाटा में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली. लोगों ने सौहार्द व एकता की मिसाल पेश की. मुस्लिम व हिन्दू पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर एक दूसरे को त्योहार (होली व रमजान) की दी बधाई. होली की पूर्व संध्या व होलिका दहन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष के लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बरेली में पुलिस अलर्ट
राम बारात ओर होली पर प्रशासन ने मस्जिदों और दरगाहों को ढकने के निर्देश दिए थे. आरोप है कि राम बारात में होली खेल रहे कुछ लोगों ने पर्दा फाड़ा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मुस्लिम संगठनों ने माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. शहर में सांप्रदायिक तनाव न बढ़े, इसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
यूपी का ऐसा गांव, जहां पांच हजार सालों से नहीं जली होली, भगवान शिव को बचाने का महा संकल्प