UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड नतीजों का ऐलान करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और digilocker.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे. लेकिन अगर वेबसाइट क्रैश या स्लो हो जाए तो कैसे रिजल्ट देख पाएंगे. आइए जानते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके रिजल्ट चेक करने की कोशिश में लगे होते हैं. ऐसे में कई बार सर्वर के डाउन होने या वेबसाइट क्रैश होने की समस्या सामने आती है. ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास और भी ऑप्शन मौजूद हैं, जिनकी मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है. इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है. चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में.
SMS से देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
इसमें सबसे पहला ऑप्शन है एसएमएस के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का. अगर आपके पास इंटरनेट इश्यू है या वेबसाइट क्रैश हो गई है तो मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख पाएंगे. नीचे देखिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं.
- यहां UP10<रोल नंबर> या UP12<रोल नंबर> टाइप करें.
- इसके बाद इसे 56263 पर भेज दें.
- रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के रूप में मैसेज बॉक्स में आ जाएगा.
डिजिलॉकर का भी ऑप्शन
- इसके अलावा आप डिजिलॉकर पर भी यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर या स्कूल के ऑफिशियल क्रेडेंशियल की मदद से रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद क्रेडेंशियल्स के जरिए डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ‘जारी किए गए दस्तावेज’ सेक्शन में ‘यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं परिणाम 2025’ सर्च करें.
- इसके बाद आपकी मार्कशीट उपलब्ध होते ही डिजिलॉकर पर दिखाई देगी.
- भविष्य की जरूरत के लिए आप इसको प्रिंट भी करा सकते हैं.
रोलनंबर खोने से यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर हैं परेशान? ये 'जुगाड़' लगाते ही स्क्रीन पर होगा परिणाम
UP Board 10th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे आज, हाईस्कूल रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें?