trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02098754
Home >>UPUK Trending News

ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट में नंबर वन तेज गेंदबाज, सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज ही कर पाए हैं ये कमाल

Jasprit Bumrah ICC Test Ranking: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. ताजा रैंकिंग में वह विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने हैं. यह कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. 

Advertisement
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट में नंबर वन तेज गेंदबाज, सिर्फ तीन भारतीय गेंदबाज ही कर पाए हैं ये कमाल
Zee News Desk|Updated: Feb 07, 2024, 03:05 PM IST
Share

ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच में धमाल मचाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में वह विश्व के नंबर वन गेंदबाज बने हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट झटके थे. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 106 रनों से जीता है. टीम इंडिया सीरीज में एक-एक की बराबरी पर पहुंची है. 

तीन स्थान का हुआ फायदा 
30 साल के बुमराह को इस जबरदस्त परफॉर्मेंस का फायदा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में हुआ है. वह तीन स्थान की छलांग के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. यह पहला मौका है जब वह टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इससे पहले सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग तीसरा स्‍थान थी. बुमराह चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने नंबर-1 स्‍थान हासिल किया. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी ही नंबर-1 टेस्‍ट गेंदबाज रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन को नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में स्पिनर आर अश्विन की फिरकी का पुराना जादू अब तक देखने को नहीं मिला है. वह दूसरे टेस्ट में 3 विकेट ही ले सके थे.  इसका नुकसान उनको रैंकिंग में भी हुआ है. वह दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

बैटिंग में यशस्वी ने लगाई लंबी छलांग
इसके साथ ही बैटिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल ने 37 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वह 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. टॉप 5 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हैं जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ, तीसरे पर जो रूट, चौथे पर डेरियल मिचेल और पांचवें पर बाबर आजम हैं. 

Read More
{}{}