IND vs AFG T20 Series: भारत और अफगानिस्तान पहली बार तीन टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 11 जनवरी यानी गुरुवार को दोनों टीमों के बीच में पहला टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर आमने-सामने होंगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम का ऐलान रविवार को हो चुका है. जिसमें विराट कोहली की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.
खेली जाएगी पहली टी20 सीरीज
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों टीमें पहली बार टी20 की द्विपक्षीय शृंखला में आमने-सामने होंगी. इससे पहले केवल दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा चुकी है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. हालांकि छोटे फॉर्मेट उलटफेर के लिए जानी जाती है. हाल में हुए वनडे विश्वकप में भी टीम ने इसे करके दिखाया था. टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को धूल चटाई थी.
जबरदस्त है टी20 में रिकॉर्ड
अफगानिस्तान टीम के टी20 फॉर्मेट में आंकड़े जबरदस्त हैं. टीम ने अब तक खेले टी20 मैचों में 63 फीसदी मुकाबले अपने नाम किए हैं. टीम ने साल 2010 में अपना पहला टी20 खेला था.जिसके बाद अब तक अफगानिस्तान 121 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 76 मैचों में जीत हासिल हुई है. टीम ने भले ही ज्यादातर मुकाबले एसोसिएट देशों के खिलाफ ही खेले हों लेकिन टीम कई मौकों पर बड़ी टीमों को भी शिकस्त दे चुकी है. टीम ने 24 सीरीज खेलीं हैं जिसमें से 17 में जीत दर्ज की है.
भारत के सामने पस्त दिखी टीम
हालांकि भारत के खिलाफ मेहमान टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, जिसे अब तक किसी भी फॉर्मेट में अपनी पहली जीत का इंतजार है. टी-20 में भारत
और अफगानिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 4 में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा. सभी फॉर्मेट मिलाकर दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए जिसमें 8 भारत ने जीते, एक मैच टाई जबकि एक बेनतीजा रहा.