India vs aus T20 Series full schedule: टीम इंडिया वर्ल्डकप में कंगारूओं से मिली हार का बदला अब टी20 सीरीज में लेने उतरेगी. 5 मैचों की शृंखला का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया है. टीम युवा सितारों से सजी नजर आएगी. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है.
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हाल ही में एशियाई खेलों में टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. जिसके हिस्सा रहे कई खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार को टीम में जगह मिली है.
23 नवंबर से सीरीज का होगा आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 26 नवंबर, तीसरा टी20 28 नवंबर, चौथा टी20 1 दिसंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा.
भारत ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टी20
तारीख- 23 नवंबर 2023
समय- शाम 7 बजे से
जगह- डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20
तारीख- 26 नवंबर रविवार
समय- शाम 7 बजे से
जगह- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20
तारीख- 28 नवंबर, मंगलवार
समय- शाम 7 बजे से
जगह- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
भारत ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20
तारीख- 1 दिसंबर 2023, शुक्रवार
समय- शाम 7 बजे से
जगह- शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
भारत ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20
तारीख- 3 दिसंबर 2023
समय- शाम 7 बजे से
जगह- एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.