IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी यानी कल से शुरू हो रहा है. राजकोट में दोनों टीमें आमने-सामने होंगे. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है, पिछला मैच खेलने वाले स्पिनर शोएब बशीर इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टीम 4 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगी. जानिए इस मैच को आप कब और कहां देख सकते हैं.
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, सीरीज बराबरी पर है, पहले मैच में जहां इंग्लैड ने जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच को भारत ने अपने नाम किया था. तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया शृंखला में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम भी अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
कहां देख पाएंगे मैच
भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच को आप टीवी पर आप स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्लो रह सकती है. यहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है. यानी भारत और इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित दिखेंगे.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड.
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.