IND vs SA 2nd t20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. बारिश ने ऐसा खलल डाला कि टॉस भी नहीं हो पाया था और मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा. अब 12 दिसंबर, बुधवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों की संभावित प्लेइंग-11 क्या हो सकती है और मैच से जुड़ी डिटेल.
IND vs SA 2nd t20
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 दिसंबर को दूसरे टी20 में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. इस मैच को आप टीवी पर आप पर स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं, इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख पाएंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 फॉर्मेट में अब तक कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें से 13 में बाजी अफ्रीकी टीम ने मारी है जबकि 10 में भारत को जीत मिली है. वहीं साउथ अफ्रीका में भारत ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत मिली है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. पिच की बात करें यहां टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, इसके बाद बल्लेबाजों को मदद मिलती है.
ड्रीम-11 Prediction
विकेटकीपर - हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रीजा हेंड्रिक्स, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा, मार्को जानेसन
गेंदबाज - गेराल्ड कोएत्ज़ी,केशव महाराज, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान - मार्को जानेसन
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11
रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन, तबरेज़ शम्सी.