trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02016495
Home >>UPUK Trending News

IPL Auction 2024 Live streaming: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन, देखें कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

IPL Auction 2024 Live streaming: 19 दिसंबर यानी 2023 को आईपीएल का मिनी ऑक्शन दुबई में होगा. 10 टीमों के पास 77 स्लॉट हैं, जिसके लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जानिए इसे आप टीवी और मोबाइनल पर कब और कहां देख सकते हैं.

Advertisement
IPL Auction 2024 Live streaming: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन, देखें कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Zee News Desk|Updated: Dec 18, 2023, 02:22 PM IST
Share

IPL Auction 2024 Live streaming: आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. 19 दिसंबर यानी 2023 को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. 10 टीमों के पास 77 स्लॉट हैं, जिसके लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस बार ट्रेविस हेड, रचिन रवींद्र समेत कई ऐसे प्लेयर हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी. देखने वाली बात यह होगी कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है. जानिए क्रिकेट फैंस आईपीएल ऑक्शन को टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख सकते हैं.

ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये बेस प्राइज वाले खिलाड़ियों की संख्या 23 है जबकि 13 प्लेयर्स का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है. 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी भी शामिल है. ऑक्शन में साउथ अफ्रीका का सबसे युवा खिलाड़ी शामिल होगा, जिनका नाम है क्वेना मफाफा जबकि अफगानिस्तान के कप्तान रह चुके ऑलराउंडर मोहम्मद नबी उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. 

 

किस टीम के पास कितना पैसा
सीएसके- 31.4 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइटराइडर्स - 32.7 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपरजायंट्स - 13.15 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 17.75 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपये

आईपीएल 2024 ऑक्शन कब होगा? (IPL Auction 2024, Date) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को आयोजित होगा. 

आईपीएल 2024 ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा? (IPL Auction 2024, Time) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. 

आईपीएल 2024 ऑक्शन कहां आयोजित होगा? (IPL Auction 2024, Venue) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन कोका कोला एरिना दुबई में आयोजित होगा. यह पहला मौका होगा जब विदेश में ऑक्शन होगा. 

आईपीएल 2024 ऑक्शन टीवी पर कहां देख पाएंगे? (IPL Auction 2024, Broadcast) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देख पाएंगे?(IPL Auction 2024, Live Sreaming) 
आईपीएल 2024 ऑक्शन की मोबइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख पाएंगे. 

 

Read More
{}{}