trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02493686
Home >>UPUK Trending News

Jaya Kishori: दो लाख का लेदर बैग क्या गाय की चमड़ी से बना? विवाद पर जया किशोरी ने क्यों कहा- मैं कोई साधु संत नहीं हूं

Jaya Kishori Dior Bag: कथावाचिका जया किशोरी के हैंड बैग को लेकर  विवाद खड़ा हो गया है. एक संत प्रेम गिरि ने आरोप लगाया है कि ये बैग गाय की चमड़ी से बना है. इस पर जया किशोरी ने सफाई दी है...

Advertisement
Jaya Kishori
Jaya Kishori
Padma Shree Shubham|Updated: Oct 29, 2024, 05:26 PM IST
Share

Jaya Kishori News: कथावाचिका जया किशोरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो Dior ब्रांड के बैग कैरी करती दिख रही हैं. उनके इस बैग को लेकर दावा किया जा रहा है कि बैग की कीमत लाखों में है और इसे जानवर के चमड़े से बनाया गया है. सोशल मीडिया पर लोग जया किशोरी को बहुत ट्रोल कर रहे हैं. खुद जया किशोरी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जया किशोरी का दावा है कि बैग में कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

मैं एक नॉर्मल सी लड़की
जया किशोरी ने कहा, ''हमेशा से सनातनी टारगेट होते रहे हैं. सनातनियों को टारगेट किया जाता रहा है. यह बैग कई सालों से हमारे पास है. अपनी गांरटी ले सकते हैं  हम , कंपनी की नहीं. मैं एक नॉर्मल सी लड़की हूं. साधु-संत या साध्वी नहीं. आप कहीं जाते हैं और कोई चीज पंसद आती है तो उसको आप खरीदते हैं. भगवान कर्म करने की बात करते हैं.''

'मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है'
कथा वाचक जया किशोरी ने इस संबंध में कहा कि "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है. कही भी उसमें लेदर नहीं है. कस्टमाइज्ड यानी अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं. इस पर मेरा नाम भी है. मैंने कभी भी लेदर नहीं इस्तेमाल में लगाया ना ही कभी करूंगी. जो लोग मेरी कथा में आए वो तरह जानते हैं कि कभी भी मैं ऐसा नहीं कहती हूं कि सब कुछ मोह माया है, पैसा नहीं कमाओ या स त्याग दो.''

मैंने कुछ नहीं त्यागा- जया किशोरी
उन्होंने कहा कि ''मैंने कुछ नहीं त्यागा है फिर आपको मैं ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से स्पष्ट हूं किएक सामान्य लड़की हूं  मैं और सामान्य घर में अपने परिवार के साथ रहती हूं. युवाओं से भी मैं यही कहती हूं कि मेहनत करें आप, पैसा कमाएं, खुद को अच्छी जिंदगी दें और सपने पूरे करें."

वीडियो देखें- Video: जया किशोरी के दो लाख के बैग पर विवाद, संत ने गाय की चमड़ी का बताया तो कथावाचिका ने दिया करारा जवाब 

Read More
{}{}