trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02018333
Home >>UPUK Trending News

KKR IPL Auction Squad 2024: मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने करीब 25 करोड़ लुटाए, 11 खिलाड़ियों के लिए नहीं बचा पैसा

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार कई तेज गेंदबाजों को अपनी स्क्वाड से बाहर कर दिया था. ऐसे में आगामी ऑक्शन में उसे इस बार में कुछ अच्छे नामों को अपनी टीम में शामिल करना होगा.  

Advertisement
KKR Mitchell Starc
KKR Mitchell Starc
Zee News Desk|Updated: Dec 19, 2023, 06:34 PM IST
Share

KKR IPL Auction Squad 2024: मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने करीब 25 करोड़ लुटा दिए हैं. अब उसे 11 खिलाड़ियों के लिए 10 करोड़ रुपये के करीब ही बचे थे. उसने गुजरात टाइटंस से टक्कर में स्टार्क को 24.75 करोड़ में खरीदा. इस कारण उसे दूसरे कम दर्जे के खिलाड़ी खरीदने पड़े. बैट्समैन एम. सिद्धार्थ को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. उसका बेस प्राइस 20 लाख ही था. केकेआर ने रमनदीप सिंह और अंगक्रीश रघुवंशी को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा.केकेआर ने चेतन सकारिया को भी 50 लाख रुपये में खरीदा.

दो बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले कुछ सीजन में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. पिछले सीजन में उसके फुल टाइम कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते खेल नहीं पाए नतीजा टीम का प्रदर्शन खराब रहा. लेकिन अब अय्यर की वापसी और गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में ये टीम आईपीएल 2024 ऑक्शन में अहम खिलाड़ियों पर दांव लगाकर खुद को मजबूत करना चाहेगी. फिलहाल ऑक्शन चल रहा है इसी बीच चेतन सकारिया को केकेआर ने 50 लाख रुपये देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया है. 

कोलकाता में 12 खिलाड़ियों की जरूरत
कोलकाता आईपीएल 2024 ऑक्शन में एक मीडियम पेस ऑलराउंडर, एक भारतीय विकेटकीपर और दो विदेशी तेज गेंदबाजों की तलाश में रहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार 32.70 करोड़ रुपए अपने पर्स में रखकर ऑक्शन उतरने वाली है. इस टीम में 12 खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं. कोलकाता के पास 4 विदेशी खिलाड़ियों की भी वैकेंसी है. 

कोलकाता ने किन खिलाड़ियों को किया रिलीज
आईपीएल 2024  से पहले कोलकाता ने एक बड़ा फैसला लिया है. KKR ने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है. इस खिलाड़ियों को KKR ने रिलीज कर दिया है- शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, आर्य देसाई, डेविड वीसा, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, लोकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स

ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुयश शर्मा, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

पर्श में है 32.70 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार 32.70 करोड़ रुपए अपने पर्स में रखकर ऑक्शन उतरने वाली है. इस टीम में 12 खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं.

यह भी पढे़- IPL Auction Squad 2024: हर्षल पटेल अब तक के सबसे महंगे भारतीय प्लेयर, 11.75 करोड़ रुपए में पंजाब का बने हिस्सा

Read More
{}{}