trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827559
Home >>UPUK Trending News

दूधिया का थूक जिहाद! गंदी हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वीडियो देख हिंदू संगठनों में आक्रोश

Lucknow Thook Jihad : लखनऊ में एक दूधिया की घिनौनी और शर्मनाक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश है. वहीं आरोपी दूधिया के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 02:47 PM IST
Share

तुषार श्रीवास्तव/लखनऊ: यूपी की राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूध बेचने वाला एक व्यक्ति दूध में थूक मिलाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह घटना इलाके में सनसनी का कारण बन गई है. स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार में भारी रोष है.

CCTV में कैद हुई दूधिये की गंदी हरकत 
घटना का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक दूधिया रोज की तरह सुबह दूध देने आता है और दूध की थैली ग्राहक को देने से पहले उसमें थूकता है. यह करतूत केवल एक बार नहीं, बल्कि कई बार की बताई जा रही है. परिवार को जब शक हुआ तो उन्होंने फुटेज खंगाले और दूधिए की गंदी हरकतों का खुलासा हुआ.

हिंदू सगंठनों ने घटना को सुनियोजित साजिश बताया
वीडियो वायरल होते ही इलाके में आक्रोश फैल गया. लोगों ने इस कृत्य को न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा बताया, बल्कि इसे धार्मिक आस्थाओं और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इस घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है. संगठन ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 269, 270, 272, 273 और 295A के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने आरोपी की पहचान की
पुलिस ने आरोपी की पहचान "पप्पू" के रूप में की है, जो लंबे समय से इलाके में दूध बांट रहा था. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है.

यह मामला एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और सामाजिक सजगता पर सवाल खड़ा करता है. प्रशासन और नागरिकों को अब और सतर्क रहना होगा ताकि ऐसे घृणित कृत्य दोबारा न दोहराए जा सकें.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में थम नहीं रहा 'थूक जिहाद', देहरादू और मसूरी के बाद बागेश्वर में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2827585","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"दूधिया की गंदी हरकत CCTV कैमरे में कैद, वीडियो देख खौला हिंदू संगठनों का खून","timestamp":"2025-07-05 15:12:04","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Milk Man Thook Jihad Video: लगातार कार्रवाई के बाद भी यूपी में थूक जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है जहां एक दूधिया दूध देने से पहले रोज दूध में थूकता था. लेकिन एक दिन उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में देख ली गई. दूधिया की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने दूधिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

\n","playTime":"PT1M40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0507ZUP_LKO_MILK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/milkman-spit-in-milk-before-delivery-in-lucknow-incident-got-caught-in-cctv-video-viral/2827585","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/05/00000004_3.jpg?itok=VgUZ_OJY","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2827585","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"दूधिया की गंदी हरकत CCTV कैमरे में कैद, वीडियो देख खौला हिंदू संगठनों का खून","timestamp":"2025-07-05 15:12:04","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Milk Man Thook Jihad Video: लगातार कार्रवाई के बाद भी यूपी में थूक जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है जहां एक दूधिया दूध देने से पहले रोज दूध में थूकता था. लेकिन एक दिन उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में देख ली गई. दूधिया की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने दूधिया पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

\n","playTime":"PT1M40S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0507ZUP_LKO_MILK.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/milkman-spit-in-milk-before-delivery-in-lucknow-incident-got-caught-in-cctv-video-viral/2827585","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/07/05/00000004_3.jpg?itok=VgUZ_OJY","section_url":""}