trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02287822
Home >>UPUK Trending News

मोदी कैबिनेट का पहला फैसला; पीएम आवास योजना से बनेंगे 3 करोड़ घर, यूपी में बनेंगे सबसे ज्यादा मकान

Modi Government Ministers Portfolio: मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे. योजना के तहत अब तक 4 करोड़ 21 लाख घर बनाए जाएंगे. 

Advertisement
मोदी कैबिनेट का पहला फैसला; पीएम आवास योजना से बनेंगे 3 करोड़ घर, यूपी में बनेंगे सबसे ज्यादा मकान
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 10, 2024, 11:42 PM IST
Share

Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.  मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में  3 करोड़ घर बनाए जाएंगे. योजना के तहत अब तक 4 करोड़ 21 लाख घर बनाए जाएंगे. सोमवार को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक  प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हुई. 

सीएम योगी ने जताया आभार
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के युगांतरकारी नेतृत्व में देश के करोड़ों निर्धनों का 'अपना पक्का घर' का सपना साकार हो रहा है. उसी शृंखला में आज प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल के केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में ही 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के अंतर्गत देश में तीन करोड़ अतिरिक्त आवास के निर्माण का निर्णय अभिनंदनीय है. ये आवास घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं से युक्त होंगे. गरीबों के लिए गरिमापूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए आपका आभार प्रधानमंत्री जी!

किसानों को मिली किस्त
इससे पहले मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली किस्त भी जारी कर दी है. पीएम किसान निधि से पात्र किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मदद मिलती है. यह पैसा तीन बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है.  किसानों को 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. 

CM Yogi Action: लोकसभा चुनाव बाद सीएम योगी का चला चाबुक, 124 लापरवाह अफसरों को थमाया कारण बताओ नोटिस

और पढ़ें - यूपी में पेपर लीक पर नया कानून, लंबित भर्तियों में तेजी, एक्‍शन में सीएम योगी

 

 

 

Read More
{}{}