trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02817278
Home >>UPUK Trending News

मंदिर में बुर्के वाली ने की पूजा, इंटरनेट पर मची सनसनी, आस्था और सौहार्द की मिसाल बना वायरल वीडियो

Kanpur Viral Video: विज्ञान और तकनीक ने भले ही कितनी ही तरक्की कर ली हो लेकिन आज भी जब इंसान सब जगह से हिम्मत हार जाता है, तो वह भगवान की शरण में ही जाता है. फिर चाहें वो भगवान दूसरे धर्म के ही क्यों न हों. कानपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां आस्था धर्म की दीवारों की लांघ गई. 

Advertisement
मंदिर में बुर्के वाली ने की पूजा, इंटरनेट पर मची सनसनी, आस्था और सौहार्द की मिसाल बना वायरल वीडियो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 27, 2025, 04:44 PM IST
Share

कानपुर: आस्था की कोई सरहद नहीं होती, और यही साबित कर दिया कानपुर में एक मुस्लिम महिला ने. इस मुस्लिम महिला की श्रद्धा और भरोसे की कहानी अब सोशल मीडिया पर मिसाल बन गई है. मामला कानपुर के कल्याणपुर के अवंतीपुरम क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसका वायरल वीडियो न सिर्फ धार्मिक सहिष्णुता की तस्वीर पेश करता है, बल्कि इंसानी भावनाओं की गहराई को भी उजागर करता है.

मुस्लिम महिला का परिजन गंभीर रूप से था बीमार
बताया जा रहा है कि मंधना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम महिला का करीबी परिजन एक निजी नर्सिंग होम में गंभीर रूप से बीमार था. इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. बेबसी और निराशा के बीच महिला ने उसी अस्पताल के पास स्थित एक छोटे से शिव मंदिर के सामने भगवान शंकर से प्रार्थना की और मनौती मांगी कि अगर उसके परिजन की जान बच जाती है तो वह मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करेगी.

मुस्लिम महिला द्वारा विधि-विधान से पूजा का वीडियो वायरल
ईश्वर की कृपा से जब मरीज की हालत में सुधार हुआ और वह स्वस्थ होने लगा, तो महिला ने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा की. इस दृश्य को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला मंदिर में श्रद्धा से पूजा कर रही है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह दृश्य सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सहिष्णुता की एक अनोखी मिसाल जरूर बन गया है.

कानपुर की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब दिल से प्रार्थना की जाती है, तो उसका जवाब धर्म नहीं, केवल आस्था देती है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: बुर्का पहन घर में घुसा तौफीक, एकतरफा इश्क में नेहा को 5वीं मंजिल से फेंका, आरोपी को राखी बांधती थी लड़की

 

 

Read More
{}{}