trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02054129
Home >>UPUK Trending News

PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान की किस्त मिलेगी या नहीं, आधार कार्ड से ऐसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं चेक

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक 15 किस्तों का पैसा लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. इसके बाद  किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
PM Kisan 16th Installment: पीएम किसान की किस्त मिलेगी या नहीं, आधार कार्ड से ऐसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
Zee News Desk|Updated: Jan 11, 2024, 10:54 AM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के जरिए पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जा रही है. अब तक 15 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. ऐसे में अब किसान 16वीं किस्त के दो हजार रुपये का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी से मार्च के बीच में  योजना की राशि ट्रांसफर की जा सकती है. अगर आपने भी योजना के लिए अप्लाई किया तो इसका स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. 

आधार के जरिए चेक कर सकते हैं स्टेटस
पीएम किसान योजना का स्टेटस आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको  पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप आधार नंबर को दर्ज करना. इसके जरिए आप पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

ई-केवाईसी कराना जरूरी
इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी की है. योजना की 16वीं किस्त का लाभ लेने के लिए  eKYC करवाना अनिवार्य है. वरना आपको 16वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे. केवल पात्र और पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

ऐसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर ई-केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें. सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद केवाईसी पूरी हो जाएगी. 

ऐसे चेक करें स्टेटस
- PM किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाना होगा. 
- इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के तहत 'नो योर स्टेटस' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्थिति चेक करने के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा भर दें.
- अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी, इसे चेक करें. 

 

Read More
{}{}