trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02291664
Home >>UPUK Trending News

PM Kisan: पीएम किसान की 17वीं किस्त की तारीख फाइनल, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये!

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसान बेसब्री से कर रहे हैं. बीते सप्ताह  प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान निधि की फाइल पर ही हस्ताक्षर किए थे. 

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान की 17वीं किस्त की तारीख फाइनल, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये!
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 13, 2024, 04:29 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसान बेसब्री से कर रहे हैं. बीते सप्ताह  प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान निधि की फाइल पर ही हस्ताक्षर किए थे. तब किस्त की डेट फाइनल नहीं हुई थी लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. 

कब आएगी 17वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 जून 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी में पीएम किसान की अगली किस्त की सौगात देंगे. देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 17वीं किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेज दी जाएगी. 

इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया था, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, सरकार की किसान समर्थक नीतियों को जारी रखते हुए, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 जून को वाराणसी में पीएम-किसान की 17वीं किस्त जारी करेंगे. असम के 17.5 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे ₹350 करोड़ से अधिक ट्रांसफर किए जाएंगे."

जरूरतमंद किसानों को मदद
केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंद किसानों के लिए पीएम किसान योजना चलाई जा रही है. इसके तहत साल में 6 हजार रुपये पात्र किसानों को मिलते हैं. यह पैसा 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है. 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था. जिसके बाद 18वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें - यूपी रोडवेज में 8वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, सैलरी भी अच्छी और नहीं देना होगा कोई एग्जाम

यह भी पढ़ें - Agnipath Scheme: अग्निवीर योजना में होंगे बड़े बदलाव, सेना में भर्ती होने वाले लाखों युवाओं को मिलेगा तोहफा

 

 

Read More
{}{}