trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02459655
Home >>UPUK Trending News

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, यूपी-उत्तराखंड के किसानों के चेहरे खिले

PM Kisan Samman Nidhi: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मन निधि की 18वीं किस्त किसानों के खाते में ऑनलाइन जारी की. उत्तराखंड के किसानों के खातों में लगभग 170 करोड़ की राशि आई है.

Advertisement
PM Kisan 18th Installment
PM Kisan 18th Installment
Preeti Chauhan|Updated: Oct 05, 2024, 02:46 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi: आज यूपी के किसानों के लिए बहुत बढ़िया दिन है क्योंकि उनके खाते में आज पैसे आ गए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर कर रहे करोड़ों किसानों को आज नवरात्रि तोहफा मिल गया. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी की. डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के पैसे आएंगे.

उत्तराखंड के किसानों के खातों में लगभग 170 करोड़ की राशि
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मन निधि की 18वीं किस्त किसानों के खाते में ऑनलाइन जारी की.इस दौरान राजधानी देहरादून से कृषि मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम से वर्चुअल तौर पर जुड़े. उत्तराखंड कृषि विभाग के अधिकारी और किसान कार्यक्रम में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए 20 हजार करोड़ से ज्यादा राशि किसान सम्मान निधि के तौर पर जारी की.  उत्तराखंड के किसानों के खातों में लगभग 170 करोड़ की राशि आई है.उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा आम व्यक्ति के लिए सोचते हैं. जिन किसानों के लिए 70 साल में कांग्रेस ने नहीं सोचा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुर्सी पर आते ही किसानों के लिए किसान सम्मन निधि लेकर आए. उत्तराखंड के छोटे किसानों के लिए खासतौर पर पहाड़ पर छोटी जमीन पर काम करने वाले किसानों के लिए यह बहुत ज्यादा राहत देने वाली राशि है.

कैसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं
सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर इसके बाद होमपेज पर दिए गए 'Know Your Status'के ऑप्शन पर क्लिक करें.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरे.गेट डिटेल्स पक जाकर क्लिक करें. ये करने के बाद आपको स्क्रीन पर  स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

कैसे करें आवेदन?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की प्रोसेसे काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करके पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं. 

जारी हो चुकीं 17 किस्तें 
पीएम किसान की अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के खाते में आ चुका है. योजना की किस्त हर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. पीएम किसान योजना का लाभ केवल छोटे सीमांत किसानों को मिलता है,  जिनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन हो. किसान के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए.आपको बता दें कि पिछली किस्त का वितरण  प्रधानमंत्री द्वारा 18 जून को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था. जिसमें प्रदेश के 2,14,55,237 किसानों को 4,831.10 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसानों की संख्या करीब 11 लाख है.पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये सालाना किसानों के खाते में केंद्र सरकार भेजती है. योजना की किस्त 2 हजार रुपये के रूप में चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.

Read More
{}{}