trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02038842
Home >>UPUK Trending News

Prayagraj news: संगम नगरी प्रयागराज में बड़ा हादसा, यमुना नदी में पलटी नांव पांच लोग थे सवार


Prayagraj news: संगम नगरी प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. प्रयागराज में यमुना नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में नाव में सवार पांच लोग डूब गए. इस खबर से पूरे इलाके में हडकंप मच गया.

Advertisement
Prayagraj news: संगम नगरी प्रयागराज में बड़ा हादसा, यमुना नदी में पलटी नांव पांच लोग थे सवार
Zee News Desk|Updated: Jan 01, 2024, 10:09 PM IST
Share

Prayagraj news: संगम नगरी प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. प्रयागराज में यमुना नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में नाव में सवार पांच लोग डूब गए. इस खबर से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. हादसे में डूबे पांच लोगों में से चार लोगों को सकुशल बचाया जा चुका है. वहीं एक व्यक्ति की अब भी तलाश जारी है. मौके पर पुलिस तैनात है. प्रायागराज में ये हादसा मई गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुए लोग मछली पकड़ने गए थे. ये सभी व्यक्ति नाव लेकर यमुना के घाट पर पहुंचे थे.  

इससे पहले भी 10 दिसंबर 2018 को प्रयागराज जिले में मंगलवार को यमुना नदी में एक नाव पलट गई थी. इस नाव में 14 लोग सवार थे, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर बचाव कार्य करने का निर्देश दिए थे. 

यह भी पढ़े- कांग्रेस के साथ अब मोदी सरकार पर भी भड़कीं मायावती, लोकसभा से पहले RSS को भी घेरा

Read More
{}{}