trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02502110
Home >>UPUK Trending News

UP School Holiday: यूपी में छठ के बाद 15 और 20 नवंबर को भी बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, जानें क्यों

UP School holidays News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नवंबर महीने में कई दिन छुट्टियां रखी हैं. इसकी घोषणा भी यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जगह जगह की है. पढ़िए पूरी खबर ... 

Advertisement
UP News
UP News
Zee Media Bureau|Updated: Nov 06, 2024, 08:40 PM IST
Share

UP School Holidays in Noember: उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में अभी काफी छुट्टियां बाकी हैं. छठ पूजा पर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज-वाराणसी समेत कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं. अब एक नए अवकाश की घोषणा बुधवार को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने की है. यूपी में 15 और 20 नवंबर को स्कूल की छुट्टी रहेगी. आपको बता दें कि पहले यूपी उपचुनाव के मद्देनजर सरकार की तरफ से 13 नवंबर की छुट्टी दी गई थी. लेकिन चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर करने से 13 नवंबर की छुट्टी अब एक हफ्ते शिफ्ट कर दी है. तो वहीं 15 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर सरकार की तरफ से छुट्टी घोषित की गई है. उत्तर प्रदेश में छठ पूजा के दिन सात नवंबर को भी निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है, यानी स्थानीय स्तर पर जिलों में अवकाश रहेगा. इसी महीने गुरुनानक जयंती भी पड़ रही है, लेकिन इस दिन रविवार पड़ रहा है, जो सार्वजनिक अवकाश का दिन है.

20 नवंबर को होगा मतदान
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए सरकार ने 20 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. लेकिन 20 नवंबर को स्कूल पूरे यूपी में बंद नहीं रहेंगे. वह सिर्फ चुनाव होने वाले जिलों में ही बंद रहेंगे. छुट्टी वाले जिलों में अंबेडकरनगर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मिर्जापुर, कानपुर शहर, अलीगढ़, प्रयागराज और मुरादाबाद शामिल हैं. 

इन सीटों पर होगा चुनाव
ज्ञात हो कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. यह सीटें मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ , फूलपुर, कटेहरी और मझवां शामिल हैं. वहीं चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

और पढ़ें

Chhath Pooja 2024: यूपी में छठ पूजा पर स्कूल-ऑफिस बंद, दिवाली के बाद योगी सरकार क्या कर रही तैयारी

UP School Holiday: यूपी में 15 और 20 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल ऑफिस, जानें क्यों

Read More
{}{}