Rinku Singh and Priya Saroj Wedding News: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर सीट से सांसद प्रिया सरोज की हाल ही में सगाई हुई है. शादी के बंधन में बंधने की भी तारीख पहले से तय थी. इसको लेकर दोनों के घरों में तैयारियां चल रही थीं. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि शादी की तारीख टल गई है. जिसके चलते तैयारियों पर भी ब्रेक लगा है.
क्यों टली रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी?
बता दें कि आने वाले नवंबर महीने की 18 तारीख को सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी होनी थी. इसके लिए वेन्यू भी तय था. वाराणसी के होटल ताज में दोनों का शादी समारोह होना था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इसको टाल दिया गया है. इसके पीछे रिंकू सिंह का बिजी क्रिकेट शेड्यूल वजह बताया जा रहा है.
रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की कब होगी शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होटल की बुकिंग को अगले साल फरवरी महीने के आखिरी में कर दिया गया है. हालांकि फाइनल तारीख अभी तय नहीं हुई है. गौरतलब है कि लखनऊ के एक होटल में दोनों की रिंग सेरेमनी हुई थी. इसमें खेल, राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजीव शुक्ला, प्रवीण कुमार समेत कई नाम शामिल थे.
सगाई के दौरान सांसद प्रिया सरोज भावुक दिखाई दीं. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने गुलाबी और सफेद रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनका लहंगा दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया था. रिंग सेरेमनी में दिग्गजों ने दोनों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी थीं.
चुप रहो तुम दोनों मैं अब..भरी पंचायत में महिला ने सुनाया ऐसा फैसला, मुंह ताकते रह गए पति और प्रेमी
बहू... बहू... कहां हो तुम? नई नवेली दुल्हन का रात में खौफनाक कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!