अंशुमान पांडेय/सोनभद्र: बड़े-बड़े नुकाले दांत, लपलपाती जीभ, सांप की तरह जमीन पर लहराना.. सोनभद्र में एक लड़की चर्चा का विषय बनी हुई है, लड़की की अजीबोगरीब हरकतों की वजह से उसके नागिन बनने का दावा किया जा रहा है. सावन में बाबा का चमत्कार बताकर लोगों ने उसकी पूजा भी शुरू कर दी. युवती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो भी देखे- बड़े-बड़े नुकाले दांत, लपलपाती जीभ, सांप की तरह जमीन पर लहराना, नागिन बनी लड़की का वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला
झारखंड के करीवाडीह खरौंधी इलाके की एक लड़की घर से लगभग दो-तीन महीने से गायब थी. घर वालों ने बहुत प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिली. बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले घर वाले के सपने में आकर उस लड़की ने कहा कि मैं सोनभद्र के रानीडीह के पास गुप्ता धाम पहाड़ी गुफा में ही हूं आप लोग अखंड कीर्तन करके आप हमें अपने घर ले जा सकते हैं.
नागिन की तरह से निकली बाहर
इसके बाद युवती के घर वाले गुप्ता धाम पहुंचे. गुफा के अंदर प्रवेश कर देखा गया लेकिन वहां लड़की नहीं पाई गई. रविवार की रात कीर्तन किया गया, जिसके बाद वह लड़की गुफा के मुख्य द्वार पर नागिन की तरह हरकत करते हुए बाहर निकली. उसे देख कीर्तन कर रहे लोग डर गए. घर के कुछ सदस्यों ने पहचान की तो पता चला कि जो लड़की घर से लापता थी. वही इस भेष में निकली है.
देखने लगा मजमा
खबर सुनते ही आसपास के लोग देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगी. कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. सोमवार का दिन था. जल चढ़ाने के लिए भी लोग इकट्ठा होने लगे. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़की पंछी के भेष में आई थी, जो 3 महीने से गुफा के अंदर ही थी. वहीं पुजारी द्वारा बताया गया कि गुफा के अंदर घंटी की आवाज आती थी लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाता था कि कोई इस गुफा के अंदर है.
इलाके में चर्चा बनी घटना
मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इसे भोले का चमत्कार कह रहा है तो कोई इसे अंधविश्वास बता रहा है. फिलहाल लड़की को उनके घर वाले अपने घर गाजे बाजे के साथ ले गए. जहां अपने क्षेत्र में जाते ही अनेक मंदिरों में पूजा अर्चना कर घर में प्रवेश कराया गया.
यह भी पढ़ें - ये यूनिवर्सिटी देती हैं IAS-IPS की फ्री कोचिंग, फिर कोचिंग सेंटर्स में लाखों रुपये क्यों फूंकना
यह भी पढ़ें - हरियाली तीज पर ट्राई करें ये आई मेकअप लुक,नहीं हटेगी पिया जी की नजर