trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02072578
Home >>UPUK Trending News

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: गले लग फफक-फफक कर रोए उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा, राम मंदिर के दो महारथी हुए भावुक

Uma Bharti Sadhvi Rithambara Viral Video:  भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. इससे पहले जब उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले लगकर रोती हुई नजर आईं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.   

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: गले लग फफक-फफक कर रोए उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा, राम मंदिर के दो महारथी हुए भावुक
Zee News Desk|Updated: Jan 22, 2024, 01:50 PM IST
Share

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live: अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. 22 जनवरी यानी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस ऐतिहासिक पल का इंतजार करोड़ों भक्त बेसब्री से कर रहे थे. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए यह पल कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसका नजारा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान नजर आया. जब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले लगकर रोती हुई नजर आईं. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

कुर्ता, धोती और पटका डाल राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, वायरल हुई पहली तस्वीर

 

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कई लोगों ने योगदान दिया है, इसमें उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा भी शामिल हैं. अयोध्या में जब दोनों की राम मंदिर परिसर में मुलाकात हुई तो यह पल सभी को भावुक कर गया. साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती एक दूसरे को गले लगाते ही भावुक हो गईं. दोनों ने राम मंदिर आंदोलन के समय कारसेवकों का उत्साह बढ़ाया था. 

Ram mandir pran pratishtha Photo: प्राण प्रतिष्ठा के बाद सामने आई गर्भगृह से आई रामलला की पहली तस्वीर

ऐतिहासिक पल के साक्षी बने 7 हजार से ज्यादा वीवीआईपी
‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और 1 बजे तक चला. प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहुर्त महज 84 सेकेंड का है. इतने समय ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री तकरीबन सुबह साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे. बता दें इस पल का साक्षी बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी मेहमान अयोध्या पहुंचे. इसमें  साधु-संत, बॉलीवुड, खेल, उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हैं. 

रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी ने की विधि-विधान से पूजा

 

Read More
{}{}