trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02712034
Home >>UPUK Trending News

गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ-वाराणसी से दिल्ली तक सफर आसान, इन शहरों के लिए शुरू हुईं 3 स्पेशल ट्रेन

UP Special Train News: गर्मियों की छुट्टी में दिल्ली, चंडीगढ़ से गाजियाबाद, मुरादाबाद और लखनऊ से वाराणसी तक ट्रेन का सफर आसान होने वाला है. रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
UP Special Train
UP Special Train
Zee UP UK Web Desk|Updated: Apr 10, 2025, 10:49 AM IST
Share

UP Special Train: बच्चों की परीक्षा खत्म होने के बाद गर्मी की छुट्टियां हो जाएंगी. ऐसे में लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल मिलती हैं या लंबी वेटिंग लिस्ट दिखाई देती है. ऐसे में लोगों को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. गर्मी में भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. जो 21 अप्रैल स 12 जुलाई तक चलाई जाएंगी. चलिए आइए जानते हैं इनका शेड्यूल और इनके स्टॉपेज कहां कहां होंगे.

दिल्ली-वाराणसी (04024-23) स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से वाराणसी के बीच इस ट्रेन को 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलाया जाएगा. इस साप्ताहिक ट्रेन की कुल 35 ट्रिप होंगी. ट्रेन दिल्ली से रात 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और वाराणसी अगले दिन सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन का गाजियाबाद और मुरादाबाद में स्टॉपेज होगा.

भटिंडा वाराणसी (04518-17) स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 21 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच चलेगी. यह सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के कुल 35 फेरे होंगे. यह ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. वाराणसी में यह ट्रेन ठहरेगी.

लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल (04209-10) 
लखनऊ और चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा. यह ट्रेन 21 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच चलाई जाएगी. जिसके शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद मुख्य स्टापेज होंगे. 35 फेरे वाली यह ट्रेन लखनऊ से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी और चंडीगढ़ से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी. लखनऊ से यह रात 8.45 पर रवाना होगी. जबकि चंडीगढ़ से यह रात 3 बजकर 25 मिनट से चलेगी. बता दें कि भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने अब तक 29 स्पेशल ट्रेने चलाई हैं.

यह भी पढ़ें - बलरामपुर-शामली से निकलेगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल के पिछड़े जिलों के लिए बनेगा वरदान

 

Read More
{}{}