trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02122182
Home >>UPUK Trending News

UP Board Exam 2024: आज से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, दोनों शिफ्टों के साथ जानें कब से कब तक है परीक्षा

UP Board Exam 2024:  यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं. यूपी की योगी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

Advertisement
UP Board Exam 2024
UP Board Exam 2024
Zee Media Bureau|Updated: Feb 22, 2024, 07:51 AM IST
Share

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 22 फरवरी से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. ये परीक्षाएं 09 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी. यूपीएसएमपी दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा.

  1. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शिफ्ट 1 में हिंदी और प्राइमरी हिंदी विषयों के साथ शुरू होंगी और शिफ्ट 2 की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ शुरू होगी.
  2. परीक्षा का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. अब तक सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है.
  3. परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. साथ ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में आधे घंटे तक पहुंचने वालों को विलंब का कारण बताना होगा. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित पर प्रवेश दिया जाएगा.
  4. माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परिक्षाएं आज से शुरू हो रही है. प्रदेश भर के 8265 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होंगी.
  5. दसवीं में 29 लाख 99 हजार 507 परिक्षार्थी पंजीकृत हैं.
  6. बारहवीं में 25 लाख 25 हजार 801 परिक्षार्थी पंजीकृत.
  7. 10वी और 12वीं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
  8. 2 लाख 75 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं. कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त होंगे.
  9. उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली पर रोक के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त कॉपी तैयार की गई है.
  10. प्रदेश भर के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है.
  11. सभी जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
  12. परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाह पर रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेल भी बनाया गया है.
  13. 24 घंटे सोशल मीडिया सेल की अफवाहों पर नजर रखेगी. भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  14. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 के बीच होगी.
  15. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

 

Read More
{}{}