UP Board Result 2025 News: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के इम्तेहान के बाद अब बारी परिणाम की है. जिसके इंतजार में लाखों छात्र-छात्राएं टकटकी लगाए बैठे हैं. अभी तक यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की तिथि पर कोई आधिकारिक जानकारी भले न शेयर की गई हो लेकिन यूपी बोर्ड का ताजा अपडेट यह संकेत देता है कि परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
छूटे प्रैक्टिकल एग्जाम भी पूरे
जिन छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गए थे उनको भी यूपी बोर्ड ने 7 और 8 अप्रैल को पूरा करा लिया है. करीब 37 हजार अभ्यर्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई. कंप्यूटर एजेंसियों में ओएमआर शीट का मूल्यांकन भी पूरा होगा. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के आखिरी तक जारी किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड का नोटिस दे रहा संकेत
यूपी बोर्ड ने भले ही अभी तक परिणाम घोषित करने की तारीख का ऐलान न किया हो लेकिन हाल में जारी किया गया नोटिस इस ओर इशारा करता है कि अब परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. यूपी बोर्ड ने ताजा नोटिस में कहा है कि जो भी समाचार पत्र या संस्था परिणाम होस्ट करना चाहते हैं, वह 15 अप्रैल तक सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि नतीजों की घोषणा जल्द की जा सकती है.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/eb0Tl2SnuI
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 8, 2025
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/eb0Tl2SnuI
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 8, 2025
लाखों छात्र-छात्राएं रिजल्ट का कर रहे इंतजार
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. ध्यान रहे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड का पोर्टल चेक करते रहें. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
24 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुई परीक्षा
बता दें कि दसवीं में 25 लाख 56 हजार 992 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, बारहवीं में 25 लाख 77 हजार 733 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी.
कब आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट?, जानें पिछले पांच साल में कब-कब आए थे 10वीं 12वीं के नतीजे