trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02724822
Home >>UPUK Trending News

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों पर सबसे बड़ी खबर, इन तारीखों में परीक्षा परिणाम, upmsp.edu.in पर करें चेक

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र-छात्राएं बेसब्री से कर रहे हैं. परीक्षा परिणाम की तारीखों को लेकर अब परीक्षार्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है.

Advertisement
UP Board Result 2025
UP Board Result 2025
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 01:32 PM IST
Share

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का रिजल्ट 26 या 27 अप्रैल को जारी हो सकता है. दसवीं और बारहवीं के परीक्षार्थियों का इंतज़ार जल्द खत्म होगा. सूत्रों का कहना है कि इसी सप्ताह दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आएगा. जल्द ही बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर परीक्षा परिणाम की तारीखों का ऐलान होगा. 51 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. 12 मार्च को 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो गई थी. दो अप्रैल को परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूरा हो गया था. मूल्यांकन के बाद से परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा है. हालांकि अभी तक UPMSP की ओर से UP Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा को लेकर काई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.

बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने से एक दिन पहले  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से आधिकारी नोटिस जारी किया जाता है, जिसमें रिजल्ट से जुड़ी जानकारी साझा की जाती है. अभी तक बोर्ड की ओर से परिणाम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी सप्ताह छात्रों को रिजल्ट को लेकर गुडन्यूज मिल सकती है. पिछले साल 20 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था.

एक साथ आएंगे परिणाम
पिछले साल की तरह ही इस साल भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा, यही नहीं टॉपर की लिस्ट भी एक साथ जारी की जाएगी. नतीजों की घोषणा बोर्ड के सचिव भगवती सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जाएगी. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 54 लाख छात्र-छात्राएं परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी.

अफवाहों पर न दें ध्यान
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है किो वह परीणाम को लेकर अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. बोर्ड भी नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को सावधान कर चुका है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना चाहिए. 

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे देख पाएंगे परिणाम
- यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जायेगा.
- परीक्षार्थियों को upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम चेक करने के साथ ही मार्कशीट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2025 Live:आज खत्म होगा स्टूडेंट्स का इंतजार? जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट

 

Read More
{}{}