trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02730409
Home >>UPUK Trending News

UP Board 10th Result 2025 Topper: जालौन के यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल में किया टॉप, दूसरे नंबर पर अंशी और अभिषेक

UP board 10th result toppers: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार आज खत्म हो गया. यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.देखिए किसने किया टॉप

Advertisement
UP Board 10th Result 2025
UP Board 10th Result 2025
Preeti Chauhan|Updated: Apr 25, 2025, 01:45 PM IST
Share

UP Board 10th Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाई स्कूल (10वीं) का रिजल्ट जारी हो गया. रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की गई. इस साल जालौन के यश प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अंशी और अभिषेक हैं. तीसरे स्थान पर रितु हैं.

ये हैं 10th के टॉपर्स
हाई स्कूल में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत से प्रदेश मैं टॉप किया है.  दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत है. इसके अलावा, तीसरे स्थान पर जालौन निवासी सिमरन गुप्ता, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग और सीतापुर के अर्पित वर्मा हैं, तीनों ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. 

कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 25.56 लाख छात्र शामिल हुए थे. नतीजों के साथ ही बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं  और 12वीं रिजल्ट 2025 के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई.छात्र-छात्राएं  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर लें. 

 यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं.
2. 'UP Board 10th/12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
4. सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थीं परीक्षाएं
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इसके तुरंत बाद, 19 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था, जो 2 अप्रैल तक चला. 2025 की बोर्ड परीक्षा में 54,37,233 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 51,34,725 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3,02,508 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

छात्रों को  हाईटेक मार्कशीट
इस बार परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो मार्कशीट मिलेगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी.  इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी. दीमक के खाने का डर भी नहीं है.

कब जारी हुआ था 2024 में यूपी बोर्ड रिजल्ट
पिछली बार यानी 2024 में उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रेल को जारी ​किया गया था.

साल 2024 यूपी बोर्ड की टॉपर प्राची निगम
पिछले साल यूपी बोर्ड में 10वीं की टॉपर रही प्राची निगम (Prachi Nigam) ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने 98.5 फीसदी अंक लाकर साबित कर दिया कि अगर लगन हो तो कोई भी मुश्किल आसान हो सकती है. चेहरे पर अनचाहे बालों को लेकर ट्रोलिंग की शिकार हुई मेधावी छात्रा प्राची निगम ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है. बता दें कि प्राची सीतापुर (Sitapur) के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.यूपी 10वीं कक्षा में इस साल कुल 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए.  UPMSP 10वीं कक्षा में पहले स्थान पर प्राची निगम (Prachi Nigam) का नाम हैं जबकि दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर और नव्या सिंह तीसरे स्थान पर हैं.

मूंछों को लेकर 10वीं टॉपर का बना मजाक, यूपी बोर्ड ने बड़ा फैसला लेकर आलोचकों की बोलती बंद की

Prachi Nigam: प्रियंका गांधी ने की यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम से बात, जानें क्या दी सलाह
 

 

Read More
{}{}