राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी हो गया है. हाईस्कूल में इस साल जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. एक साल पहले यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में सीतापुर की प्राची निगम टॉपर बनी थीं. वहीं प्राची ने 10वीं के बाद 11वीं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और ग्यारवीं के इम्तेहान में भी पहला स्थान प्राप्त किया है. चलिए आइए जानते हैं उनका 11वीं का रिजल्ट कैसा रहा.
प्राची निगम को 11वीं में कितने मिले नंबर?
यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2024 की टॉपर रहीं प्राची निगम सीतापुर जिले के महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा हैं. उन्होंने यहीं से 11वीं की परीक्षा दी और सफलता का परचम लहराया है. प्राची निगम ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान पाया है. उन्होंने 500 में से 479 अंक हासिल किए. हिंदी में उनको 94, अंग्रेजी में 96, गणित में 98, फिजिक्स में 95 और केमिस्ट्री में 96 अंक हासिल किए.
हाईस्कूल में बनी थीं टॉपर
बता दें कि प्राची निगम ने सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर से ही हाईस्कूल किया था. साल 2024 में प्राची ने 98.50 प्रतिशत नंबरों के साथ 600 में से 591 अंक प्राप्त किए थे. वह पिछले साल हाईस्कूल की यूपी बोर्ड टॉपर थीं. उन्होंने अपनी इस कामयाबी से सीतापुर जिले का मान बढ़ाया था. प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. अभी वह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से ही 11वीं-12वीं की पढ़ाई कर रही हैं.
चेहरे के बाल को लेकर बना मजाक
10वीं की टॉपर प्राची के चेहरे पर कुछ बाल नजर आ रहे थे, जिसे देखकर ट्रोलर गैंग ने उसे अपने निशाने पर लिया. विकृत मानसिकता वालों ने प्राची के चेहरे पर दिख रहे प्राकृतिक सौंदर्य पर सवाल खड़े कर दिए. उनकी उपलब्धि को उसके शक्ल-सूरत को निशाना बनाने वाली ऑनलाइन ट्रोलिंग ने दबा दिया. ऑनलाइन का शिकार बनी यूपी बोर्ड की मैट्रिक टॉपर प्राची के बचाव में कई सोशल मीडिया यूजर्स भी उतर आए थे.