UP Board 2025 Class 12th Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने आज यानी 25 अप्रैल को 12वीं के परिणाम की घोषणा दोपहर 12.30 बजे कर दी है. लड़कियों का रिजल्ट 86.37 फीसदी जबकि लड़कों का 76.60 फीसदी रहा. आइए जानते हैं इंटरमीडिएट में कितने छात्र-छात्राएं पास हुए हैं और बोर्ड परीक्षा में किन छात्र-छात्राओं ने परचम लहरया है. आइए देखते हैं टॉपर लिस्ट. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. लड़कियों का रिजल्ट 86.37 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 76.60 फीसदी रहा. यूपी बोर्ड में इंटर की परीक्षा में 26.98 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है.
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर लिस्ट
- महक जायसवाल - 97.20% ने टॉप किया है. वह प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई की छात्रा हैं.
- रैंक 2 - साक्षी अमरोहा 96.80%
- रैंक 2 - आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%
- रैंक 2 - अनुष्का सिंह कौशांबी 96.80%
- रैंक 2 - शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%
- रैंक 3 - मोहिनी इटावा 96.40%
ऑनलाइन ऐसे देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
- यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जायेगा.
- परीक्षार्थियों को upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम चेक करने के साथ ही मार्कशीट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे.
SMS से ऐसे देखें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं.
- यहां UP10<रोल नंबर> या UP12<रोल नंबर> टाइप करें.
- इसके बाद इसे 56263 पर भेज दें.
- रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के रूप में मैसेज बॉक्स में आ जाएगा.
डिजिलॉकर का भी ऑप्शन
- इसके अलावा आप डिजिलॉकर पर भी यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.digilocker.gov.in या DigiLocker ऐप डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर या स्कूल के ऑफिशियल क्रेडेंशियल की मदद से रजिस्टर करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद क्रेडेंशियल्स के जरिए डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें.
- यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ‘जारी किए गए दस्तावेज’ सेक्शन में ‘यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं परिणाम 2025’ सर्च करें.
- इसके बाद आपकी मार्कशीट उपलब्ध होते ही डिजिलॉकर पर दिखाई देगी.
- भविष्य की जरूरत के लिए आप इसको प्रिंट भी करा सकते हैं.