trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02730525
Home >>UPUK Trending News

UP Board 12वीं का रिजल्ट जारी, अब क्या करें स्टूडेंट्स? जानिए किस स्ट्रीम में कौन-से कोर्स हैं बेस्ट ऑप्शन

Career Options After 12th:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है. ऐसे में पास हुए छात्र अपना करियर किन-किन क्षेत्रों में बना सकते हैं, आइए जानते हैं करियर के विकल्प....  

Advertisement
12th Ke Bad Kya kare
12th Ke Bad Kya kare
Zee Media Bureau|Updated: Apr 25, 2025, 02:27 PM IST
Share

12th Ke Bad Kya kare: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. अब छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है  आगे क्या करें? कई छात्रों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए NEET UG और JEE जैसी परीक्षाएं दी हैं, और उनका करियर पथ काफी हद तक साफ है. वहीं, कुछ छात्र CUET UG स्कोर के जरिए देशभर के यूनिवर्सिटी कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी में जुटे हैं.

इसके साथ ही, एक बड़ी संख्या ऐसे छात्रों की भी है जो पारंपरिक रास्तों से हटकर ऑफबीट कोर्सेज़ को चुनना चाहते हैं. आइए जानते हैं, स्ट्रीम के अनुसार कौन-से कोर्स 12वीं के बाद किए जा सकते हैं.

साइंस (PCM) स्टूडेंट्स के लिए विकल्प
PCM विषयों के साथ पढ़ाई करने वाले छात्र इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, आईटी और रिसर्च जैसी फील्ड्स में अपना भविष्य बना सकते हैं. इसके लिए JEE Main, BITSAT, VITEEE, COMEDK, SRMJEEE, और WBJEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. 

साइंस (PCB) स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शंस
PCB वाले छात्रों के लिए मेडिकल सेक्टर के कई रास्ते खुले हैं. NEET UG एग्जाम के जरिए MBBS, BDS, BAMS, BHMS, और BUMS जैसे डिग्री कोर्सेस में एडमिशन लिया जा सकता है. इसके अलावा B.Sc नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्सेस भी अच्छे विकल्प हैं.

कॉमर्स स्ट्रीम वालों के लिए रास्ते
कॉमर्स के छात्रों के लिए B.Com, BBA, CA, CS और CMA जैसे प्रोफेशनल कोर्स मौजूद हैं जो वित्तीय और कॉर्पोरेट सेक्टर में करियर की राह बनाते हैं.

आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए करियर ऑप्शंस
आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के पास भी ढेरों विकल्प हैं . जैसे BA, BJMC (पत्रकारिता), BFA, BSW, लॉ, और सिविल सर्विसेज की तैयारी.

हर स्ट्रीम के लिए कुछ कॉमन कोर्सेस
कुछ ऐसे ग्रेजुएशन कोर्स हैं जो किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर चुके छात्र कर सकते हैं
BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) प्रबंधन और बिजनेस की दुनिया में करियर बनाने वालों के लिए आदर्श कोर्स.
BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) कंप्यूटर और IT सेक्टर में रुचि रखने वालों के लिए बेहतर विकल्प
Law: 12वीं के बाद CLAT या LSAT जैसी परीक्षाएं देकर लॉ कॉलेजों में दाखिला लिया जा सकता है. 

और पढे़ं: 

UP Board 2025 Class 12th Topper List: संगमनगरी की महक ने लहराया यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में परचम, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

UP Board 12th Result 2025: प्रयागराज की बेटी ने किया टॉप, पूरे प्रदेश में बजा डंका, जानें कितने मिले अंक

Read More
{}{}