trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02030861
Home >>UPUK Trending News

कोहरे ने थामी 25 बड़ी ट्रेनों की रफ्तार, छह से आठ घंटे लेट होने से बिलबिलाए यात्री, लखनऊ की उड़ानों पर भी असर

UP Dense Fog: कोहरे ने थामी 25 बड़ी ट्रेनों की रफ्तार, छह से आठ घंटे लेट होने से बिलबिलाए यात्री, लखनऊ की उड़ानों पर भी असर. यात्रा करने से पहले यहां चेक करें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट....  

Advertisement
 UP Dense Fog
UP Dense Fog
Sandeep Bhardwaj|Updated: Dec 27, 2023, 12:41 PM IST
Share

Lucknow: सर्दी का सीजन शुरू होते ही भयंकर कोहरे की मार देखने को मिल रही है. कोहरे का सीधा असर रेल यातायात और हवाई यातायात पर पड़ता है. कोहरे और धुंध की वजह से कई ट्रेनों का परिचलन प्रभावित होता है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने इस सीजन में रेल यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया है. कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली हवाईअड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी रहने के दौरान, CAT III (श्रेणी III) मानकों का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानों को व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है. यात्रियों को फ्लाइट को लेकर ताजा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी गई.

देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12801) करीब एक घंटे की देरी से पहुंची. इसी तरह हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12303) पांच घंटा, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति (ट्रेन नंबर 12451) 4 घंटा 18 मिनट, इलाहबाद-नईदिल्ली-प्रयागराज (ट्रेन नंबर 12417) 4 घंटा 22 मिनट, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) 6 घंटा 37 मिनट, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला (ट्रेन नंबर 12367) 4 घंटा 19 मिनट, गया-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12398) 1 घंटा 56 मिनट और डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (ट्रेन नंबर 12423) 1 घंटा 09 मिनट की देरी से पहुंची.

इनके अलावा दुर्ग-निजामद्दीन संपर्क क्रांति (ट्रेन नंबर 12823) 5 घंटा 20 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12615) 47 मिनट, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना ( ट्रेन नंबर 12723) 2 घंटा 05 मिनट, हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12155) 3 घंटा 3 मिनट, खजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11841) 5 घंटा लेट 53 मिनट और वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर12779) 2 घंटा 26 मिनट की देरी से पहुंची. आजमगढ़- नई दिल्ली, कैफियत एक्स7प्रेस (12225), भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्सैप्रेस (12367), संपूर्णक्राति एक्सलप्रेस (12393), शिवगंगा एक्सपप्रेस (12559), हावड़ा नई दिल्लीश राजधानी (12301), डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423), दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823), सियालदाह नई दिल्लील राजधानी(12313), वास्को् निजामुद्दीन गोवा एक्साप्रेस (12779), चेन्न ई नई दिल्लीा जीटी एक्स,प्रेस (12615), पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्सुप्रेस (12263), तमिलनाडु एक्सनप्रेस (12621) हैदराबाद नई दिल्ली6 तेलंगाना एक्स प्रेस (12723), हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्सडप्रेस (12155), खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सलप्रेस (11841), जम्मू2 तवी नई दिल्लीग राजधानी (12426), झेलम एक्स प्रेस (11078), गोल्डरन टेंपल एक्सलप्रेस (12904). 

Read This- UPSRTC Advisory: इस कारण नहीं चलेंगी रोडवेज बसें, यूपी परिवहन ने जारी किया आदेश, पढ़ें जरूरी पॉइंट्स

राष्ट्रीय राजधानी पर शीत लहर का प्रकोप बरकरार रहने के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है. घने कोहरे के कारण शहर के कई हिस्सों में दृश्यता कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और सुबह-सुबह आने-जाने वालों को देरी हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की स्थिति के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कुछ देरी से चल रही हैं. कोहरे को देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे ने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगर कोई फ्लाइट CAT III का पालन नहीं कर रही होगी तो उड़ानों में देरी या उन्हें कैंसिल किया जा सकता है.

इन राज्यों में अलर्ट जारी
इस बीच, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत कई उत्तरी क्षेत्रों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की गई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर और उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है. राजस्थान के अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बता दें कि हर साल सर्दियों में रेलवे उत्तर भारत में चलने वाली कुछ ट्रेनों को घने कोहरे के कारण 2-3 माह के लिए रद्द कर देता है. ऐसे में यात्रियों को दो तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. एक तो निर्धारित जगह के लिए ट्रेनों की संख्या कम हो जाती है और दूसरी जो चल रही होती हैं, वो काफी विलंब रहती हैं. 

Read More
{}{}