trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02719051
Home >>UPUK Trending News

यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले परीक्षार्थी-अभिभावकों के लिए बड़ा अपडेट, UPMSP ने किया अलर्ट

UP Board Result 2025 Cyber Fraud Alert: आपने या आपके परिवार में  किसी ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा दी है तो आपके लिए जरूरी खबर है. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है.

Advertisement
UP Board Result 2025 Fraud Alert
UP Board Result 2025 Fraud Alert
Zee Media Bureau|Updated: Apr 16, 2025, 02:35 PM IST
Share

UP Board Result 2025 Fraud Alert: क्या आपके घर-परिवार के किसी बच्चे ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा दी है. अगर हां तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगर आपके या आपके बच्चे के पास बोर्ड परीक्षा में फेल से पास कराने या नंबर बढ़वाने के फोन कॉल आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं. यह साइबर ठगों का नैया पैंतरा है, जिससे परीक्षार्थियों और अभिभावकों को ठगने की कोशिश की जा रही है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ साइबर फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

UPMSP ने किया अलर्ट
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने  अलर्ट जारी कर कहा है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 देने वाले छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने और उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से पैसे की मांग कर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. बीते साल भी ऐसे प्रयास किए गए थे. बोर्ड की ओर से ऐसी पहले भी ऐसी घटनाओं के प्रति लोगों को सचेत किया गया था. इस साल भी ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की अपील की गई है.

झांसे में न आए परीक्षार्थी-अभिभावक
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने  सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का बिल्कुल भी भरोसा न लें और  प्रलोभन में न आयें. अगर किसी अभिभावक या परीक्षार्थी के पास साइबर ठगों के द्वारा कॉल की जा रही है तो इसकी जानकारी फौरन अपने जिले के स्कूल, निरीक्षक को दें.

रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम के बाद अब रिजल्ट की बारी है. बोर्ड ने अभी तक परिणाण जारी करने की कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल में ही छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है. बता दें कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी. दसवीं में 25 लाख 56 हजार 992 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, बारहवीं में 25 लाख 77 हजार 733 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

UPSC SSC से लेकर IIT JEE तक फ्री कोचिंग, यूपी में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका

 

 

Read More
{}{}