UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. छात्र-छात्राएं बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपने भी इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है लेकिन आपका एडमिट कार्ड खो गया है या आपको रोल नंबर नहीं याद है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अब रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे. अगर ऐसा है तो फ्रिक न करें हम आपको कुछ चीजें बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
रोल नंबर खोने पर कैसे देख पाएंगे रिजल्ट?
आपने यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है और रोलनंबर नंबर गुम होने या भूलने जैसी किसी चीज से रिजल्ट को लेकर परेशान हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक सकेंगे. इसमें पहला है आप अपने स्कूल-कॉलेज की मदद ले सकते हैं. स्कूल आपके नाम से अपने रिकॉर्ड में से रोल नंबर देखकर बता देंगे.
ये ट्रिक भी काम आ सकती
इसके अलावा अगर आपको याद है कि आपका कोई सहपाठी या दोस्त जो परीक्षा के दौरान आपके आगे या पीछे बैठा हो उसका रोल नंबर पूछ लें. उसके रोल नंबर के आखिर में एक अंक बढ़ाकर या घटाकर अपना रोलनंबर पता कर सकते हैं. एक और चीज आपके काम आ सकती है वह है परीक्षा के प्रश्नपत्र. प्रश्न पत्र पर रोलनंबर लिखा होता है. अगर आपने एग्जाम के दौरान दिए प्रश्नपत्रों को रखा है, तो उन पर भी रोलनंबर को देख सकते हैं.
कहां देख पाएंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट?
- यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जायेगा.
- परीक्षार्थियों को upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम चेक करने के साथ ही मार्कशीट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू? upmsp.edu.in पर ऐसे कर पाएंगे चेक