trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02045913
Home >>UPUK Trending News

कौन हैं स्‍वाति मिश्रा, जिसके एक गाने ने लाखों के दिलों में बनाई जगह, पीएम मोदी भी हुए मुरीद

Who is Swati Mishra: इन दिनों एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना है 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी'. इसे स्‍वाति मिश्रा ने गाया है. स्‍वाति मिश्रा के इस गीत की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं.

Advertisement
कौन हैं स्‍वाति मिश्रा, जिसके एक गाने ने लाखों के दिलों में बनाई जगह, पीएम मोदी भी हुए मुरीद
Zee News Desk|Updated: Jan 06, 2024, 02:01 AM IST
Share

Singer Swati Mishra: भव्‍य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश के दिग्‍गज उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इन्‍हीं मेहमानों में से एक गायिका स्‍वाति मिश्रा भी होंगी. अयोध्‍या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए गायिका स्‍वाति मिश्रा को भी न्‍योता दिया गया है. ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि स्‍वाति मिश्रा कौन हैं?. 

पीएम मोदी ने की तारीफ 
दरअसल, इन दिनों एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना है 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी'. इसे स्‍वाति मिश्रा ने गाया है. स्‍वाति मिश्रा के इस गीत की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. पीएम मोदी ने गायिका के लिए खास ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने लिखा. 'श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है...'.  

कौन है स्‍वाति मिश्रा 
बता दें कि स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के सारण जिले के सदर प्रखंड के माला गांव की रहने वाली हैं. स्वाति के मां-बाप और भाई-बहन छपरा में रहते हैं. वहीं, स्वाति मुंबई में अपना करियर बना रही हैं. स्‍वाति को बचपन से ही गाने का शौक रहा है. 

देशभर से बुलाया आ रहा 
स्वाति के भजन पर 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. स्वाति मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर 334k सब्सक्राइबर और 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज है. इस गाने के बाद स्वाति मिश्रा को देश के विभिन्न राज्यों में स्टेज शो के लिए बुलाया जा रहा है. भारत ही नहीं नेपाल में भी वह अपने कार्यक्रम देने जा रही हैं. 

Read More
{}{}