trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819991
Home >>UPUK Trending News

सुनो! रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने जा रहा हूं.. कॉल कर युवक ने दी धमकी, पुलिस के हाथ-पांव फूले

UP News: हेलो मैं रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने जा रहा हूं... कॉल पर युवक की बात सुन पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए. इसके बाद युवक की तलाश में पुलिस जुट गई.

Advertisement
Shahjahanpur news
Shahjahanpur news
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 29, 2025, 10:19 AM IST
Share

शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन को बम चलाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार किया गया बाबा एक मंदिर पर रह रहा था. धमकी देने वाला बाबा मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है.

डायल 112 पर आई कॉल
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से पूछताछ कर रही है. दरअसल डायल 112 पुलिस के पास एक फोन आया. जिसमें कहा गया कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा. रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मोबाइल नंबर को ट्रेस करने और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने के लिए टीम में लगाई गई.

आरोपी को किया पुलिस ने गिरफ्तार
मोबाइल नंबर की लोकेशन थाना जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने धर्मेंद्र सिंह नाम के बाबा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार किया गया बाबा एक पैर से विकलांग है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया बाबा मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.

पुलिस ने ली चैन की सांस
फिलहाल थाने की पुलिस गिरफ्तार किए गए बाबा से गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. बाबा की गिरफ्तार होने के बाद ही पुलिस ने चैन की सांस ली है. एएसपी देवेंद्र कुमार ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया युवक की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई, युवक नशे करने का आदी है. यह कॉल भी उसने नशे की हालत में की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया और रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है.

Read More
{}{}