trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02013046
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर, मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत

Aligarh Road Accident: छर्रा के अतरौली मार्ग पर भुडिया रामपुर गांव के बीच दो बाइक में आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
अलीगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर, मां-बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत
Zee News Desk|Updated: Dec 15, 2023, 11:43 PM IST
Share

Aligarh Road Accident: यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया.  यहां छर्रा के अतरौली मार्ग पर भुडिया रामपुर गांव के बीच दो बाइक में आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है. 

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा 
बताया गया कि अतरौली मार्ग पर भुडिया रामपुर गांव के पास शुक्रवार शाम करीब 7 बजे रीना अपने बेटे के साथ बाइक से औरेनी स्थित अपनी ननद के यहां इशेपुर गांव लौट रही थीं. वहीं, एक अन्‍य बाइक से अरमान और उसका दोस्‍त छर्रा से शादी समारोह से लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक सवार भुडिया रामपुर गांव के पास पहुंचे आमने-सामने की जोरदार टक्‍कर हो गई. 

सात बहनों में अकेला भाई 
हादसे में दोनों बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने रीना और उसके बेटे सचिन व अरमान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तयूब और अब्‍दुला को गंभीर चोट आई है. बताया गया कि मृतक सचिन सात बहनों के बीच अकेला भाई था. उसकी मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है. 

सीएम योगी ने जताया दुख 
वहीं, सीएम योगी ने अलीगढ़ सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है. 

Read More
{}{}