trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02471406
Home >>UP Politics

यूपी उपचुनाव: 9 सीटों पर लड़ेगी बीजेपी, मीरपुर सीट सहयोगी RLD को दी

UP By Election: कटेहरी और मझवां सीट मांगने वाले संजय निषाद को बीजेपी मनाएगी.यह काम भूपेन्द्र चौधरी और दोनों डिप्टी सीएम करेंगे. मालूम हो कि चुनाव 2022 में कटेहरी और मझंवा निषाद पार्टी को मिली थी.

Advertisement
BJP
BJP
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 13, 2024, 11:55 PM IST
Share

UP Upchunav: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में मंथन हुआ. इस मीटिंग में बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह, जेपी नड्डा समेत सीएम योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री और यूपी बीजेपी अध्यक्ष मौजूद रहे. ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दिया गया है. लेकिन ऐलान रुककर होगा. बीजेपी ने 9 सीटों के लिए 27 उम्मीदवार खोजे थे.जिसमें से 7 उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं. बीजेपी ने उपचुनाव में एक सीट रालोद को दी है. रालोद को मीरपुर सीट दी गई है. बाकी सहयोगियों को कोई सीट नहीं मिल सकी है. निषाद पार्टी की ओर से संजय निषाद ने सीटें मांगी थीं लेकिन उनकी बीजेपी ने नहीं सुनी है.

आज चली डेढ़ घंटे की मीटिंग में सीएम योगी,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद थे. आपको बता दें कि यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर में चुनाव कराए जाएंगे. सूत्रों की मानें तो कटेहरी, मझंवा, फुलपुर और मिल्कीपुर सीट के लिए प्रस्तावित नामों पर अभी फैसला नहीं हो पाया है. मिल्कीपुर और कटेहरी सीट जीतना बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इन सीटों का जिम्मा सीएम ने अपने कंधों पर लिया हुआ है.

इस समय सभी पार्टियां यूपी उपचुनाव के लिए कमर कस चुकी हैं. समाजवादी पार्टी ने कुछ दिनों पहले 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातें जारी हैं. मुमिकन है कि इंडिया अलयांस के सहयोगियों के बीच बाकी चार सीटों पर बात बने. 
Read More
{}{}