trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02464167
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

सीएम योगी ने हरियाणा में कीं 14 रैलियां, BJP की बंपर जीत में काम कर गया Yogi Model

CM Yogi Election Campaign: यूपी के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगा दी है. चुनावी नतीजों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएम योगी  ने धुआंधार चुनावी अभियान किया था.

Advertisement
CM Yogi Haryana Election Rally
CM Yogi Haryana Election Rally
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 08, 2024, 06:10 PM IST
Share

CM Yogi Election Rally in Haryana: यूपी के पड़ोसी राज्य हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में हैट्रिक लगा दी है. चुनावी नतीजों में सूबे में पार्टी की सरकार तय है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक सीएम योगी ने धुआंधार चुनावी अभियान किया था. पार्टी को जीत दिलाने के लिए उन्होंने 21 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था. मुख्यमंत्री योगी ने हरियाणा में 14 जनसभाएं की थीं. इनमें से 90 फीसदी रिजल्ट के साथ सीएम योगी ने दिखा दिया कि वो पीएम मोदी के बाद पार्टी का दूसरा सबसे लोकप्रिय चेहरा क्यों हैं. 
 
जिन सीटों पर योगी ने किया प्रचार, वहां क्या रहा बीजेपी का हाल...
-भिवानी सीट (bhiwani seat result) बीजेपी जीती. 
- हिसार सीट (hisar seat reult) पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. 
- नारनौंद सीट (narnaund seat result ) पर कांग्रेस प्रत्यागी आगे हैं.
- पंचकुला सीट (panchkula seat result) पर कांग्रेस आगे चल रही है. 
- फरीदाबाद एनआईटी सीट (faridabad seat result) पर बीजेपी आगे चल रही है.
- हांसी सीट (hansi seat result) बीजेपी जीत गई है. 
- जींद सीट (jind seat result) बीजेपी जीत गई है.
- सोनीपत सीट (Sonipat seat result) पर भी बीजेपी आगे चल रही है.
- बल्लभगढ़ सीट (ballabgarh seat result) पर बीजेपी आगे है. 
- पृथला सीट पर (prithla seat result) कांग्रेस आगे है. 
-  बड़खल सीट (badkhal seat result) पर बीजेपी आगे है. 
- अटेली सीट (ateli seat result) पर बीजेपी आगे है. 
-  रादौर सीट (radaur seat result) बीजेपी जीत गई है. 
- जगाधरी सीट (jagadhri seat result) पर कांग्रेस आगे है.
- यमुनानगर सीट (yamunanagar seat result) पर बीजेपी आगे है. 
- साढोरा सीट पर (sadhaura seat result) कांग्रेस आगे है. 
- नरवाना सीट (narwana seat result) बीजेपी ने जीत ली है. 
- राय विधानसभा सीट (Rai seat result) बीजेपी ने जीत ली है. 
- कलायत सीट (kalayat seat result) पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे है.
- बवानीखेड़ा सीट (bawani khera seat result) पर भी बीजेपी आगे है. 
-असंध सीट (Assandh seat election result) पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. 

 
एग्जिट पोल फिर से हुए फेल, किसानों की नाराजगी का असर नहीं 
आपको बता दें कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत नजर आ रही थी लेकिन असल नतीजे कुछ और बयां कर रहे हैं. कांग्रेस इस समय बीजेपी से पीछे है. चुनावी नतीजों में बीजेपी की हैट्रिक लगती दिख रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि हरियाणा के किसान विशेषकर जाट बीजेपी से नाराज हैं लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने जाटों को भी अपनी तरफ कर लिया है. बीजेपी ने जाट नेता दुष्यंत को छोड़ अकेले चुनाव लड़ा है और कामयाबा होती भी दिख रही है.

यह भी पढ़ें: UP By Election 2024: लोकसभा चुनाव से BJP ने लिया सबक, यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर 27 नामों का पैनल हाईकमान को भेजा

मेरठ से राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले नायब सिंह सैनी ने 9 महीने में हरियाणा में कमल के लिए किया कमाल

Read More
{}{}