Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत हुई. 6 जुलाई तक चलने वाले इस आम महोत्सव का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. अवध शिल्पग्राम में लगे इस महोत्सव में लगभग 800 किस्म के आम मौजूद हैं जो कि पूरे देश से यहां पर लाए गए हैं. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमें भोजपुरी कलाकार पवन सिंह की गायकी के साथ ही 5 जुलाई को कुमार विश्वास का कवि सम्मेलन भी होगा. इस मौके पर सीएम योगी ने 13 बागवानों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विदेश से आए हुए बागवान भी मौजूद रहे.
इस बार महोत्सव में मोदी और योगी आम चर्चा का विषय बना हुआ है. आमों की प्रदर्शनी देखते हुए सीएम योगी की नजर जब योगी आम पड़ी तो वो उसका आकार और बनावट तक मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. सीएम योगी ने कहा ऐसे ढाई-तीन किलो के आम देखकर बहुत ही आश्चर्च होता है. ये आम श्वाद में बेजोड़ होने के साथ-साथ वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. यह महोत्सव आमों की 800 से अधिक वैरायटी का शानदार मंच है.
बता दें कि इस मोहत्सव में लखनऊ के दशहरी, वाराणसी के लंगड़ा, बस्ती के आम्रपाली, मेरठ-बागपत के रटोल और गोरखपुर के गरर्जीत आमों ने लोगों को बहुत ही आकर्षित किया.
लखनऊ की दशहरी, वाराणसी का लंगड़ा, गोरखपुर का गवर्जीत, बस्ती का आम्रपाली और मेरठ-बागपत का रटोल जैसी किस्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया. इन सबके अलावा इस बार आम महोत्सव में ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर भी आम की वैरायटी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !