trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02836087
Home >>UP Ki Baat

कौन हैं यूपी का 'मुकेश अंबानी', ये रही उत्‍तर प्रदेश धन्‍ना सेठों की सूची, जानें क्‍या करते हैं काम?

UP Richest Person List: फोर्ब्स ने जुलाई 2025 महीने के लिए दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट जारी की है. इस साल भी फोर्ब्स की ताजा लिस्ट ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है. क्‍या आपको पता है कि यूपी के धन्‍ना सेठ के बारे में...   

Advertisement
UP Richest Person List
UP Richest Person List
Amitesh Pandey |Updated: Jul 11, 2025, 07:18 PM IST
Share

UP Richest Person List: दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्‍ट आ गई है. एक बार फ‍िर से मुकेश अंबानी ने बाजी मारी है. फोर्ब्‍स ने जुलाई 2025 के लिए दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्‍ट जारी कर दी है. इसने सबकी नजरें अपनी ओर खींची हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि उत्‍तर प्रदेश में सबसे अमीर आदमी कौन है?...आइये जानते हैं यूपी के टॉप अमीरों की संपत्ति के बारे में....  

कानपुर के मुरलीधर : घड़ी साबुन बनाने वाले मुरलीधर यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. पिछले साल की विश्व प्रतिष्ठित हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में मुरलीधर के पास करीब 14000 करोड़ रुपये का कारोबार है. इन्‍हें उत्‍तर प्रदेश का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है.

बिमल ज्ञानचंदानी : कानपुर के रहने वाले मुरलीधर के भाई बिमल ज्ञानचंदानी भी अरबपतियों की सूची में शामिल हैं. उनके पास 10500 करोड़ रुपये का कारोबार है. उनकी कंपनी गुटखा और इलायमी बनाती है.  

दिनेश चंद्र अग्रवाल : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के रहने वाले दिनेश चंद्र अग्रवाल के पास 5,800 करोड़ का कारोबार है. वह इंडियामार्ट कंपनी का संचालन करते हैं. उन्‍होंने इस कंपनी की स्थापना उन्होंने 1996 में अपने चचेरे भाई ब्रिजेश अग्रवाल के साथ की थी. 

सचिन अग्रवाल : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के कारोबारी सचिन अग्रवाल के पास 9800 करोड़ का कारोबार है. वह पीटीसी इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी का संचालन करते हैं.  

अनिल कुमार सिंह : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कुमार सिंह के पास 4,200 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह एपको इंफ्राटेक नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

अलख पांडेय : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडेय के पास  4500 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह फिजिक्सवाला नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

हितेश ओबेराय : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हितेश ओबेराय के पास 7600 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह इंफोएज इंडिया नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

आनंद स्वरूप अग्रवाल : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद स्‍वरूप अग्रवाल के पास 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह इंडिया पेस्टीसाइड नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

राघव चंद्रा : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राघव चंद्रा के पास 2,000 करोड़ का कारोबार है. वह अर्बन कंपनी का संचालन करते हैं. 

फरीद अहसान : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फरीद अहसान के पास 1,800 करोड़ का कारोबार है. वह शेयरचैट नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : कहानी यूपी के उस डकैत की जिसने अकेले ही 400 पुलिसवालों से 52 घंटे लिया लोहा, गैंग के गुर्गे खाते थे जिंदा सांप

यह भी पढ़ें : नंदी भैया सुनिए जरा....पलटते ही बम के तेज धमाके से गंजू उठा था इलाका, दिनदहाड़े हमले ने हिला दी थी सीएम की कुर्सी

Read More
{}{}