Lucknow News: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर मुहर लगने के बाद ब्रिटेन 99 प्रतिशत भारतीय उत्पाद-सेवाओं पर कर खटाएगा. तो वहीं ब्रिटेन के 90 प्रतिशत उत्पाद अब भारत में पहले से काफी कम दाम पर उपलब्ध हो सकेंगे. पीएम मोदी की मानें तो इस डील से भारत को ग्लोबल स्तर पर मजबूती मिलेगी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में बताया है कि भारत के किस-किस राज्य से कौन-कौन से प्रोडक्ट्स की ब्रिटेन के बाजार में बिक्री बढ़ सकती है. इस ट्वीट के मुताबिक उत्तराखंड के बासमती चावव, उत्तर प्रदेश के मेरठ से खेल का सामान, खुर्जा से चीनी पत्थर के आइटम, आगरा और कानपुर से चमड़े के सामान को ब्रिटेन में सस्ता बाजार मिलने की उम्मीद है.
विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रिटेन भारत के फल, सब्जियों और मसालों पर भी टैरिफ खत्म करेगा. जिससे भारत कम लागत में अपने उत्पाद ब्रिटेन के बाजार में बेच सकेगा और अंतराष्ट्रीय बाजार में कई देशों से बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा.
जानकारी के मुताबिक इस मुक्त व्यापार समझौते से भारत और ब्रिटेन के बीच सालाना 34 अरब डॉलर का व्यापार बढ़ेगा. एक अनुमान के मुताबिक 2030 तक यह व्यापार 120 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इस डील से एक तरफ जहां भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन में सस्ता बाजार मिलेगा तो वहीं ब्रिटेन से आने वाली चीजें भी भारत में लोगों को सस्ते दाम पर मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS इंद्रजीत सिंह? जिन्होंने लखनऊ को बनाया यूपी का सबसे स्वच्छ शहर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Ki Baat हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !