trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02869201
Home >>UP Ki Baat

Raebareli News: स्मार्ट सफाई का नया युग! रोबोट ने चमकाया मैनहोल, रायबरेली में दुनिया का पहला रोबोटिक सीवेंजर

Raebareli News: रायबरेली में विश्व का पहला रोबोटिक सीवेंजर शुरू हो गया है. अब यहां रोबोट के जरिए सीवर की सफाई का काम हो रहा है. ऐसा कमाल करने वाली नगर पालिका परिषद रायबरेली प्रदेश की पहली पालिका बन गई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Raebareli News
Raebareli News
Pooja Singh|Updated: Aug 06, 2025, 09:56 AM IST
Share

Raebareli News, सैयद हुसैन अख्तर: रायबरेली नगर पालिका ने कमाल कर दिया है. जिले में अब कर्मचारियों की जान को जोखिम नहीं होगा. उनका काम अब रोबोट करेंगे. दरअसल, रायबरेली नगर पालिका में रोबोट के जरिये सीवर सफाई का काम शुरू हो गया है. ये कमाल करने वाली नगर पालिका परिषद रायबरेली प्रदेश की पहली पालिका बन गई है.

बेरोजगारी का मंडरा रहा खतरा 
रोबोट के जरिए शहर के मैनहोल और सीवर लाइन की सफाई आसानी से होगी. पहले यहीं काम मैनुअल होता था, जिससे अक्सर जहरीली गैस के चलते दुर्घटनाएं होती थीं. अब रोबोटिक मशीन आने से यह खतरा टल गया है. हालांकि, शहर में लगभग 200 किलोमीटर फैले सीवर लाइन के नेटवर्क पर 37 कर्मचारी काम करते हैं. इस मशीन के आने से इनके बेरोजगार होने का खतरा भी मंडरा रहा है.

सीवर की सफाई हुई आसान
इस हाईटेक मशीन को सिर्फ 2 या 3 लोग ऑपरेट करते हैं, जिससे आठ मीटर गहरे सीवर का भी कचरा आसानी से साफ हो जाएगा. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह की मानें तो मैनुअल सफाई पर रोक लगने से अब तक सुपर सकर मशीन इस्तेमाल की जा रही थी, जो बहुत कारगर नहीं थी, लेकिन इस मशीन के आने से सीवर की सफाई बेहद आसान हो गई है.

कितने में बना है ये रोबोट?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोबोट करीब 45 लाख रुपए की लागत से बना हुआ है, जो 8-9 घंटे लगातार काम कर सकता है. यह मैनहोल में 8 मीटर नीचे तक जाकर साफ-सफाई करने में सक्षम है. इसे ऑपरेट करना भी आसान है. एक ऑपरेटर और दो-तीन सहायक मिलकर इस रोबोट को ऑपरेट कर सकते हैं. इससे मैनहोल की जहरीली गैस से होने वाली दुर्घटनाएं टल जाएंगी.
 
यह भी पढ़ें: UP first flyover: यूपी के किस शहर ने बनते हुए देखा था पहला फ्लाईओवर, किसने रखी थी नींव?

Read More
{}{}