trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02652165
Home >>UP Ki Baat

UP Budget: अयोध्या-काशी, मथुरा को बजट में फिर मिलेगा बंपर तोहफा, धार्मिक पर्यटन पर योगी सरकार का फोकस

UP Budget 2025 Expectation: यूपी की योगी सरकार 2025-26 के लिए अपना बजट पेश करने वाली है. इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा. इसके साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी को बंपर तोहफा मिलने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले बजट में अयोध्या, मथुरा और वाराणसी को क्या-क्या मिला? 

Advertisement
UP Budget
UP Budget
Pooja Singh|Updated: Feb 19, 2025, 12:14 PM IST
Share

UP Budget Expectations 2025: गुरुवार को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानमंडल में राज्य का बजट पेश करने वाली है. अपने 9वें बजट से सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेज कदम बढ़ाने की कोशिशें करती दिखेगी. सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर फोकस किया गया है. सरकार लिंक एक्सप्रेसवे परियोजनाओं को धरातल पर उतारेगी. इतना ही नहीं काशी, अयोध्या और मथुरा को तोहफा मिलने वाला है. ऐसे में आज हम बात करेंगे पिछले वित्तीय वर्ष के बजट की, जिसमें अयोध्या, मथुरा और वाराणसी को क्या-क्या मिला था?

अयोध्या को क्या मिला?
वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है. बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपए की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं. बजट में धर्मार्थ कार्य और संस्‍कृति के ल‍िए भी करोड़ों रुपए द‍िए गए हैं. योगी सरकार ने बजट में रामनगरी अयोध्‍या को 240 करोड़ रुपए की सौगात दी थी. एयरपोर्ट के विकास के लिए मिले 150 करोड़ रुपए और अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए मिले 100 करोड़ रुपए द‍िए गए थे.

यह भी पढ़ें:  UP Tourism: अयोध्या, मथुरा-काशी संग यूपी का ये जिला बना टॉप टूरिस्ट प्लेस, 2024 में 65 करोड़ पर्यटकों का महारिकॉर्ड बना

काशी-मथुरा को क्या मिला?
वाराणसी को लेकर वित्त मंत्री ने बजट में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने की घोषणा की है. वाराणसी मेडिकल कॉलेज निर्माण में 400 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे. इसके अलावा नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) बनाने के लिए भूमि क्रय को 150 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है. जिसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ही बनाया जाएगा. सरकार यहां औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप भी विकसित करेगी. वाराणसी को मॉडल सोलर सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वहीं, मथुरा में 30 हजार लीटर प्रतिदिन क्षमता (विस्तारीकरण 01 लाख लीटर प्रतिदिन) के नवीन डेरी प्लांट के निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

प्रमुख धार्मिक स्थलों का योगदान
टूरीज्म के मामले में अयोध्या समेत 5 शहर टॉप पर है. पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े इस बात का सबूत हैं. 2024 में राज्य में लगभग 65 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जो 2023 के मुकाबले करीब 17 करोड़ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में 2024 में करीब 17 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, जबकि 2023 में यह संख्या लगभग 7 करोड़ थी. यह लगभग 11 करोड़ की बढ़ोतरी है. वहीं, काशी में 2024 में 11.00 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, 2023 में यह आंकड़ा लगभग 10 करोड़ था. यह करीब 83 लाख की बढ़त है. इसके अलावा मथुरा में 2024 में 9.00 करोड़ श्रद्धालु आए, जबकि 2023 में लगभग 8 करोड़. यह लगभग 2 करोड़ की वृद्धि है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में किसने पेश किए सबसे ज्यादा 11 बजट, मुलायम सिंह और सुरेश खन्ना जैसे दिग्गज भी पीछे

Read More
{}{}