trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02700705
Home >>UP Ki Baat

UP Toll Tax News: यूपी में जेब होगी और ढीली! अब हाईवे से गुजरना होगा महंगा, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स?

UP Toll Tax News: उत्तर प्रदेश में आज सफर महंगा हो गया है. सोमवार आधी रात से टोल की बढ़ी दरें लागू हो गई है. ड्राइवर की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर दरों की लिस्ट चस्पा कर दी गई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP Toll Tax News
UP Toll Tax News
Pooja Singh|Updated: Apr 01, 2025, 06:45 AM IST
Share

UP Toll Tax News: उत्तर प्रदेश में अब हाईवे से गुजरने वालों को टोल पर अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. लखनऊ-अयोध्या-बहराइच समेत अन्य जिलों का सफर महंगा हो गया है. प्रदेश के टोल प्लाजा पर दरें बढ़ा दी गई हैं. एनएचएआई की ओर से नए वित्तीय वर्ष में आज आधी रात से टोल की बढ़ी दरें लागू हो गई हैं. पिछले साल एक अप्रैल से टोल दरें लागू की गई थी. इस बार 1 अप्रैल (31 मार्च) मध्यरात्रि से बढ़ी टोल दरें संशोधित की गई.

एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के तहत व्यावसायिक व अन्य वाहनों पर 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. जिसका सर्कुलर जारी हो गया है. इतना ही नहीं बढ़ी हुई दरों की लिस्ट टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है. इसके अलावा टोल प्लाजा के सिस्टम में भी फीड कर दिया गया है. टोल दरों की नई सूची में रौनाही तहसीनपुर टोल प्लाजा पर सिंगल और 24 घंटे के भीतर वापसी दरें बढ़ा दी है. कॉमर्शियल गाड़ी से लेकर हर श्रेणी के भारी गाड़ियों के सिंगल ट्रिप, राउंड ट्रिप और मंथली शुल्क दरें महंगी कर दी गई है.

जानें टोल टैक्स की नई दरें
रिपोर्ट्स की मानें तो रौनाही (तहसीनपुर) टोल प्लाजा पर कार समेत अन्य गाड़ियों की दरों में इजाफा हुई है. अब तक कार का जाने का 120 रुपये और वापसी का 185 रुपये लगता था, लेकिन अब जाने 125 और वापसी का 190 रुपये लगेगा. 5 रुपये का इजाफा हुआ है. लाइट कॉमर्शियल व्हीकल का जाने का 195 की  जगह 205 रुपये और वापसी पर 295 की जगह 305 रुपये लगेगा. 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. बस और ट्रक का जाने का 415 और वापसी का 620 रुपये लगा था, लेकिन अब जाने का 430 और वापसी का 640 रुपये लगेगा. 20 रुपये का इजाफा हो गया है. 

ये हैं बढ़े हुए नए रेट
10 चक्का वाहनों पर जाने का 450 की जगह 465 और वापसी का 675 की जगह 700 रुपये देना होगा. हेवी गाड़ी ट्रेलर समेत अन्य वाहनों पर जाने का 650 की जगह 670 रुपये और वापसी पर 950 की जगह 1005 रुपये देना होगा. इसमें 55 रुपये का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं सबसे भारी गाड़ियों का जाने का 790 रुपये की जगह 815 और वापसी पर 1185 की जगह 1225 रुपये लगेगा. इसमें 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

बनाया जाएगा मासिक पास
उधर, रौनाही टोल प्लाजा के 20 किमी की परिधि में रहने वालों के नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों का मासिक पास बनाया जाएगा. अब तक लागू मासिक पास का 340 रुपये था, जो अब बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा अब टोल प्लाजा की दरें बढ़ने के साथ ही रोडवेज बसों के किराए में इजाफा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: UP Roadways: साधारण बसों के किराये में एसी बस में सफर, यूपी में घटा रोडवेज बस का किराया

Read More
{}{}